
Kota ravan dahan 2025: कोटा में रावण दहन के दौरान दशहरा मैदान में हाथी बेकाबू हो गया. शोभा यात्रा में शामिल हाथी के बेकाबू होने के चलते कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना उस वक्त हुई, जब ग्राउंड में भगवान लक्ष्मीनारायण की सवारी पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल एक हाथी पटाखे की आवाज से बेकाबू हो गया. इसी के चलते अफरा-तफरी का माहौल हो गया है और लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि कुछ पलों में ही हाथी पर सवार महावत ने उसे काबू में कर लिया. इस घटना को कई लोगों ने कैमरे में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
देखते ही देखते बेकाबू हो गया हाथी
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मैदान में आता हाथी अचानक लोगों की तरफ मुड़ा. हाथ में मोबाइल वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे. जैसे ही उन्हें हाथी के बेकाबू होने का अहसास हुआ तो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. गनीमत यह रही कि महावत हाथी को फिर से काबू करने में सफल रहा और कोई घायल नहीं हुआ.
कोटा में बना विश्व रिकॉर्ड
वहीं, कोटा में दशहरे पर 221.5 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. हालांकि रावण का विशाल पुतला तकनीकी कारण और बारिश की वजह से पहली बार में पूरी तरह नहीं लग पाया. इसके चलते 40 लाख रुपए की लागत से बने इस पुतले को रिमोट से जलाया गया. अब कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.
यह भी पढ़ेंः मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी; आज इन 12 जिलों में येलो अलर्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.