राजस्थान में साल 2026 का पहला स्टूडेंट सुसाइड, हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी

मृतक छात्र की पहचान संदीप गुर्जर के रूप में हुई है, जो मूलतः कोटपुतली (जयपुर के पास) के एक गांव का रहने वाला था. संदीप हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर (तृतीय वर्ष) का छात्र था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टूडेंट सुसाइड के बाद मौका मुआयना करते पुलिसकर्मियों की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2026 की शुरुआत में ही एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. इसे प्रदेश में इस साल का पहला बड़ा स्टूडेंट सुसाइड मामला माना जा रहा है.

कोटपुतली के संदीप का डॉक्टर बनने का सपना टूटा

मृतक छात्र की पहचान संदीप गुर्जर के रूप में हुई है, जो मूलतः कोटपुतली (जयपुर के पास) के एक गांव का रहने वाला था. संदीप हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर (तृतीय वर्ष) का छात्र था. वह डॉक्टर बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता था, लेकिन हॉस्टल के एक कमरे में उसका शव मिलने से पूरे कॉलेज और परिवार में मातम छा गया है.

'रूममेट ने जब खटखटाया दरवाजा...'

घटना का खुलासा तब हुआ जब संदीप का रूममेट हॉस्टल पहुंचा. उसने दरवाजा खटखटाया और संदीप को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर अन्य छात्रों और कॉलेज प्रशासन को बुलाया गया. हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सबकी रूह कांप गई.

FSL टीम ने जुटाए सुराग, पुलिस जांच में जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी मीनाक्षी और थाना प्रभारी रामचंद्र कसवां ने मौके का मुआयना किया. FSL टीम को बुलाकर कमरे की बारीकी से जांच करवाई गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला केवल आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और कारण.

Advertisement

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही संदीप के परिजन कोटपुतली से हनुमानगढ़ पहुंचे. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया है. सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि फिलहाल संदीप के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस उसके मोबाइल रिकॉर्ड्स और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- बजरी माफियाओं का दुस्साहस, ट्रैक्‍टर-ट्रॉली से वनकर्मी को कुचला; हायर सेंटर रेफर