धौलपुर में बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के बावजूद भी उनका दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. बजरी माफिया ने बुधवार रात्रि को सरमथुरा थाना इलाके में झिरी नाके पर तैनात वनकर्मी जितेंद्र को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल दिया है, जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जांघ से खून बहने लगा.
वनकर्मी की हालत नाजुक
आनन-फानन में घायल वनकर्मी को सरमथुरा से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गहरा घाव होने की वजह से ब्लीडिंग भी काफी हुई है. वनकर्मी की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया
रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार रात्रि को वनकर्मी जितेंद्र सिंह नाके पर तैनात था. तबीयत खराब होने पर झिरी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई लेने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहा बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से वनकर्मी को रौंद दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
हायर सेंटर किय रेफर
घायल वनकर्मी को आनन-फानन में नजदीकी सरमथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मामले को लेकर सरमथुरा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए Good News, FIR के लिए थानों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; खुद ही हो जाएगा मुकदमा