Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस टीम पर लाठियों से हमला और पथराव करने के मामले में टीम को सफलता मिली है. इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम के साथ यह वारदात हुई थी. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जंक्शन पुलिस घटना का वीडियो खंगालकर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है, ताकि अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
लाठी डंडों से पुलिस को था मारा
उल्लेखनीय है कि चोरी की शिकायत मिलने पर जंक्शन पुलिस घटना और आरोपियों की पहचान करने सुरेशिया क्षेत्र में पहुंची थी, जहां आरोपी पक्ष ने पुलिस टीम को घेरकर लाठियों से हमला कर दिया और पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में घायल चार पुलिस के जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें घायल हवलदार लायक सिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने पर सोमवार को सर्जरी की गई. शेष तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पुलिस पूछताछ के दौरान परिजनों किया हंगामा
मामले की जांच कर रहे जंक्शन एसएचओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि हवलदार विजय सिंह ने 1 मार्च को सुरेशिया क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वे अपनी टीम के साथ चोरी के मामले की जांच करने वार्ड नंबर 56 पहुंचे थे, जहां वे आरोपी विशाल बावरी से पूछताछ कर रहे थे, तभी उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया और भीड़ जमा कर ली. जिससे पुलिस जांच में बाधा पैदा हुई और वहां मौजूद लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
मामला बढ़ता देख उन्होंने थाने में सूचना दी. एसएचओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें टीम के सदस्य घायल हो गए और सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में हवलदार विजय सिंह की रिपोर्ट में भीड़ के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व पुलिस कर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया. इसके तहत एसपी अरशद अली के निर्देश पर एडिशनल एसपी जनेश तंवर और डीएसपी मीनाक्षी के सुपरविजन में मामले की जांच शुरू की . इस पर कार्रवाई करते हुए जंक्शन पुलिस ने सुरेशिया निवासी तीन आरोपियों सुदामा (35), सागर उर्फ साजन (22) व राजकुमार (19) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियो खंगाले जा रहे हैं, साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: डीडवाना में कब खुलेगा मिनी सचिवालय? निर्दलीय MLA यूनुस ख़ान के सवाल पर क्या बोले मंत्री जोगाराम