
Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में डीडवाना में मिनी सचिवालय की स्थापना को लेकर विधायक यूनुस खान ने सवाल किया. इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया कि भूमि चिन्हित कर ली गई है और बाकी प्रक्रियाएं प्रगति में हैं. इसके अलावा राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने का मुद्दा उठाया गया . विधायक गब्बर सिंह सांखला ने पूछा कि क्या सरकार राशन डीलरों को 30,000 रुपए प्रतिमाह देने पर विचार कर रही है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब में कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 500 राशन कार्ड पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने की प्रक्रिया तय की गई है. मंत्री ने कहा कि बजट 2025-26 में राशन डीलरों के कमीशन में 10 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई है. पहले 137 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था, जिसे बढ़ाकर 150.70 रुपए कर दिया गया है.
डीडवाना में खुलेगा मिनी सचिवालय की स्थापना पर सवाल
हवा महल विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक सहायता केंद्र को लेकर विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पर्यटक सहायता केंद्र नहीं होने से देसी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी हो रही है और असामाजिक तत्व उन्हें परेशान कर रहे हैं.
इस पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जवाब दिया कि हवा महल विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल पर्यटक सहायता केंद्र खोलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर नए केंद्रों की स्थापना पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे जंतर मंतर, जल महल, आमेर और हवा महल में पर्यटक सहायता बल तैनात है.
पिछले साल 170 लपकों के खिलाफ कार्रवाई की गई
उन्होंने बताया कि जयपुर के विकास के लिए सरकार ने 2024-25 में 100 करोड़ का बजट दिया है. पिछले साल 170 लपकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. पर्यटक सहायता बल की संख्या अब 250 कर दी गई है. इसके अलावा, टूरिज्म विभाग जल्द ही एक ‘फॉरेन ऐप' लॉन्च करेगा, जिससे पर्यटकों को सभी जानकारियां मोबाइल पर मिल सकेंगी.
यह भी पढ़ें - 'हम घरों में क़ैद हो गए हैं' खाटूश्यामजी मेले के दौरान व्यापारियों ने किया बाज़ार बंद, प्रशासन पर लगाए आरोप