हनुमानगढ़ में दीवार से कार टकराने से 1 व्यक्ति की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

Rajasthan Accident News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां 1 युवक की मौत हो गई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Hanumangarh Accident News: राजस्थान में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार दीवार से टकरा गई. इस दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 5 महिलाओं सहित कुल 10 लोग घायल हो गए. दुर्घटना में घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. दुर्घटना की सूचना पर एएसपी प्यारे लाल मीणा और टाउन एसएचओ रामचंद्र कसवां के साथ पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर संगरिया पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है.

घायलों में 5 महिला और 2 बच्चे शामिल

एएसपी प्यारे लाल मीणा के अनुसार संगरिया थाना क्षेत्र के गांव मानकसर में ओवरटेक के समय कार का टायर फट गया था, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर एक फैक्ट्री की दीवार में जाकर टकरा गई. इस दुर्घटना में पंजाब निवासी हुस्नदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे, घायलों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल है. दुर्घटना में घायल सभी का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज अभी जारी है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

भद्रकाली दर्शन कर लौट रहे थे वापस

भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पंजाब निवासी हुस्नदीप अपने परिजनों के साथ गाड़ी से हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए आया था. मंदिर में दर्शन के बाद पूरा परिवार अपनी गाड़ी से वापस पंजाब लौटने के लिए रवाना हुआ था. कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही ओवर टेक के दौरान टायर फटने से भीषण हादसा हो गया. 

Advertisement

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

दुर्घटना में 21 वर्षीय हुस्नदीप पुत्र लखविंदर सिंह की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल गुरविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह उम्र 38 वर्ष, मग दीप कौर पत्नी बूटा सिंह उम्र 18 वर्ष, सुखदीप कौर पत्नी सुनील कुमार उम्र 23 वर्ष, गग्गू कौर पत्नी भोला सिंह उम्र 30 वर्ष, सुखदीप कौर पत्नी सेवक सिंह उम्र 45 वर्ष, सेवक सिंह पुत्र डूंगर सिंह उम्र 45 वर्ष सभी निवासी पंजावा तहसील लंबी, जिला मुक्तसर, पंजाब, मृतक की भांजी एकम पुत्री सुनील कुमार उम्र 5 साल निवासी चोरमार, संगरिया, गुरनूर पुत्री सुनील उम्र 10 वर्ष निवासी चोरमार, संगरिया, मुकेश कुमार पुत्र लखवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ढोलनगर संगरिया, नसीब कौर पत्नी गेजा सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी ढोलनगर संगरिया का उपचार ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोगों ने दिखाया सड़क का गड्ढा तो CM भजनलाल ने कहा- सब देख लिया, जांच करा रहा हूं इसकी

Topics mentioned in this article