Rajasthan: आर्मी लिखी गाड़ी और सेना जैसी वर्दी, तस्करी के लिए बदमाशों ने अपनाया ऐसा हथकंडा; पुलिस ने किया नाकाम

Bharatmala Road: भारतमाला रोड पर तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने भी ऐसी साजिश रची कि किसी को शक ना हो, हालांकि दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Smuggler arrested on Bharatmala Road in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में भारतमाला रोड पर आर्मी लिखी गाड़ी को तस्करी करते पकड़ा. जिला विशेष टीम (DST) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.42 क्विंटल पोस्त के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार हो गए.टीम ने टाऊन क्षेत्र के भारतमाला रोड पर कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशन में जिला विशेष टीम (DST) की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. आरोपियों ने सेना जैसी वर्दी की आड़ में तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने इस पूरी साजिश को नाकाम कर दिया और इन शातिर बदमाशों के नेटवर्क के तह तक पहुंचने की तैयारी कर रही है.

हुलिया भी सैनिकों जैसा, ताकि शक न हो

पुलिस के अनुसार, तस्कर गाड़ी पर “ARMY” का स्टीकर लगाकर और गाड़ी के भीतर सैनिकों जैसी वर्दी टांग कर नशे की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों ने अपना हुलिया भी सैनिकों जैसा बना रखा था, ताकि किसी को शक न हो. इस कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब के मोगा जिले के गांव बुग्गीपुरा निवासी दो आरोपियों कर्मजीत और गुरप्रीत को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित कबड्डी खिलाड़ी बताए जा रहे हैं.

बड़ा खुलासा होने की संभावना

कार्रवाई का नेतृत्व टाऊन थाना की एसआई ज्योति कड़वासरा ने अपनी टीम के साथ किया. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आरोपितों से पूछताछ में नशे के नेटवर्क से जुड़े बड़े खुलासों की उम्मीद की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः ICU में आग लगने के बाद पूरी तरह हो गया था अंधेरा, मरीजों को बाहर निकालने में जुटे थे डॉक्टर-नर्स