
Jaipur News: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद पूरी तरह अंधेरा हो गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैली. डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला. कई मरीज कोमा में होने के चलते सपोर्ट सिस्टम पर थे. जब आग लगी तो वहां ज़हरीली गैसें निकल रही थीं और हमें उन्हें उनके सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करना पड़ा. उनकी हालत और गंभीर हो गई. ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि मरीजों को उन्हें निचली मंज़िल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए.
डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने मरीजों को बाहर निकाला
दरअसल, ट्रोमा सेंटर के दूसरे मंजिल पर दो ICU है- सेमी ICU और ट्रोमा ICU है, जहां पर 24 मरीज थे. सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रोमा ICU में 11 मरीज. ट्रोमा ICU में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी वजह से ज़हरीली गैसें निकल रही थीं और उसमें अधिकतर मरीज गंभीर होते है.
#WATCH जयपुर, राजस्थान | सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई। pic.twitter.com/exDdx1Q5to
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
इमरजेंसी यूनिट के प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने बताया, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया. डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला. सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं, ये बहुत ही दुखद घटना है."
इधर, SMS अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़ी
SMS अस्पताल में आग से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल प्रशासन ने पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, बाद में सुबह करीब पौने 8 बजे 2 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. अब मरने वालों की संख्या 8 हो गई है.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग में झुलसने से 8 मरीज़ों की मौत; बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.