Har Ghar Tiranga: आप भी फहराएं तिरंगा शान से! लेकिन पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना हो सकती है जेल

भारतीय ध्वज संहिता, 2002 (Flag Code of India, 2002) में इन नियमों का विस्तार से उल्लेख है. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय  ने कई बातों को तस्वीरों के जरिए बताने की कोशिश की है कि इसे फहराने से पहले किन किन बातों का ध्या रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
har ghar tiranga

Har Ghar Tiranga: तिरंगा, हमारे देश की शान और गौरव का प्रतीक है. इसे फहराने के लिए कुछ खास नियम और सम्मानजनक तरीके तय किए गए हैं, जिनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है. भारतीय ध्वज संहिता, 2002 (Flag Code of India, 2002) में इन नियमों का विस्तार से उल्लेख है. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय  ने कई बातों को तस्वीरों के जरिए बताने की कोशिश की है कि इसे फहराने से पहले किन किन बातों का ध्या रखना चाहिए. वरना एक छोटी सी गलती से कई आपको जेल की हवा खाने की नौबत न पड़ जाएं. तो चलिए जानते है और तस्वीरों के जरिए इन्हें बेहतर तरीके से समझने की कोशिश भी करते है. 

राष्ट्रीय ध्वज को कार में सिर्फ डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन के अंदर ही प्रदर्शित किया जा सकता है.बाहर लगाना फ्लैग कोड का उल्लंघन है.

Advertisement

डैशबोर्ड पर फहराए तिरंगा
Photo Credit: Social Media X

फ्लैग कोड के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज पर कोई भी शब्द, वाक्य या स्लोगन लिखना मना है. तिरंगा हमेशा अपने मूल रूप में ही फहराएं. 

Advertisement

तिरंगा
Photo Credit: Social Media X

राष्ट्रीय ध्वज को वेशभूषा, रुमाल या किसी भी प्रकार की सजावट के रूप में उपयोग करना अवैध और अनुचित है. 

यूनिफॉर्म पर न करे इस्तेमाल
Photo Credit: Social Media X

राष्ट्रीय ध्वज कोई टेबल-कवर नहीं, यह हमारे गर्व का प्रतीक है. इसे किसी भी तरीके के इस्तेमाल में लाना अनुचित है.

Advertisement

टेबल-कवर पर नहीं
Photo Credit: Social Media X

राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा ना चाहिए. मोड़ते समय हमेशा ध्यान रखें कि अशोक चक्र चित्र की तरह सबसे ऊपर रहे.

सही तरीके से मोड़े
Photo Credit: Social Media X

 राष्ट्रीय ध्वज को कभी भी उल्टा नहीं फहराना चाहिए.  इसे हमेशा ऊंचा ही फहराना चाहिए.

उल्टा नहीं फहराएं
Photo Credit: Social Media X

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर और दिल्ली में गूंजेगा टोंक की आवां पंचायत का नाम, MBA सरपंच दिव्यांश भारद्वाज होंगे सम्मानित