क्या नरेश मीणा को कांग्रेस से निष्कासित किया गया? जानें क्या है सच्चाई... वायरल हो रहा है लेटर

अंता सीट से विधानसभा चुनाव में नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वहीं इससे इस चुनाव का समीकरण बदलने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरेश मीणा

Naresh Meena: नरेश मीणा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. हाल ही में वह अपने आंदोलन के लिए सुर्खियों में थे. वहीं अब अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ताल ठोकने को लेकर सुर्खियों में हैं. नरेश मीणा ने अंता सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने नरेश मीणा को फिर निराश किया है और प्रमोद जैन भाया पर फिर से भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

इस बीच नरेश मीणा को लेकर एक खबर वायरल हो रही है कि उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. इसे लेकर एक लेटर भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस निष्कासित करने का आदेश दिया गया है.

नरेश मीणा को लेकर फेक लेटर वायरल

फेक है वायरल लेटर

नरेश मीणा को कांग्रेस से निष्कासित करने वाला लेटर फेक है. क्योंकि जो लेटर जारी किया गया है वह एडिटेड है. जो 6 नवंबर 2024 को जारी किया गया था उससे छेड़छाड़ कर बनाया गया है. दरअसल देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर नरेश मीणा को कांग्रेस से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं कांग्रेस ने अभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

कांग्रेस का पुराना लेटर

नरेश मीणा अंता सीट से लड़ने के लिए अडिग

नरेश मीणा पहली बार नहीं है जब वह कांग्रेस में रहते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा है. इससे पहले छबड़ा विधानसभा सीट पर 2023 में, 2024 में दौसा लोकसभा सीट और 2024 में देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. अब एक बार फिर वह अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने के लिए अपने फैसले पर अडिग है. माना जा रहा है कि नरेश मीणा अगर मैदान में उतरते हैं तो इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को नुकसान होने वाला है. वहीं दोनों ही पार्टी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Advertisement

नरेश मीणा बारां क्षेत्र से मूल रूप से हैं ऐसे में उन्हें काफी सपोर्ट मिल सकता है. इतना ही नहीं हाल ही में वह जनता के बीच इतने लोकप्रिय हुए हैं जिसका फायदा उन्हें मिलना तय माना जा रहा है.

नरेश मीणा के पास ऑफर

बताया जा रहा है कि नरेश मीणा को अपने पाले में लेने के लिए कई पार्टियां उनसे अप्रोच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने भी बात करने की कोशिश की है. दूसरी ओर RLD ने नरेश मीणा ने बातचीत करने की कोशिश की है. देखना यह है कि नरेश मीणा अपना अगला स्टैंड क्या लेते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंता विधानसभा सीट पर फिर होगा महामुकाबला, जानें क्या है समीकरण... दिलचस्प है आंकड़ा