विज्ञापन

अंता विधानसभा सीट पर फिर होगा महामुकाबला, जानें क्या है समीकरण... दिलचस्प है आंकड़ा

अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा से महामुकाबला हुआ है. पिछले पांच चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच गजब की टक्कर देखी गई है.

अंता विधानसभा सीट पर फिर होगा महामुकाबला, जानें क्या है समीकरण... दिलचस्प है आंकड़ा
अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव

Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा की 243 सीट पर आम चुनाव और देश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है. यह पूरा चुनाव दो फेज में पूरा किया जाएगा. जिसमें 6 नवंबर और 11 नवंबर मतदान का दिन चुना गया है. वहीं राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को कराया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया है कि सभी सीटों पर चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

अंता विधानसभा सीट बारां जिले के अंतर्गत आता है. इस सीट पर साल 2023 के विधानसभा आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कंवरलाल मीणा ने जीत हासिल की थी. लेकिन साल 2005 में SDM को धमकाने के मामले में सजा होने के बाद 1 मई 2025 को कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द कर दी गई. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है.

अंता सीट पर वोटों का समीकरण

अंता सीट बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियां पहले से ही इस सीट पर चुनाव की तैयारियों में जुटा है. हाल ही में चुनाव आयोग ने भी इस सीट पर मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की थी. इसके मुताबिक विधानसभा सीट पर कुल 2,27,563 मतदाता हैं. जिसमें 1,16,405 पुरुष मतदाता और 1,11,154 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि 4 वोटर थर्ड जेंडर हैं. 

अंता सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो यह माली बहुल क्षेत्र हैं जहां करीब 40 हजार माली समाज के मतदाता हैं. इसके अलावा करीब 30 हजार मीणा जाति का वोट है. यहां SC समुदाय के 35 हजार वोटर हैं. इसके बाद यहां धाकड़ समाज का वोट आता है.

हमेशा रहा दो दिग्गजों के बीच मुकाबला

अंता विधानसभा सीट पर पिछले 5 चुनाव का आंकड़ा देखें तो बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच महामुकाबला देखा गया है. हालांकि इस सीट पर पिछले 5 चुनाव में तीन बार प्रमोद जैन भाया ने जीत का रिकॉर्ड बनाया है. इसमें 1 बार निर्दलीय और दो बार कांग्रेस पार्टी में रहकर उन्होंने चुनाव जीता है. जबकि बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. वह भी अलग-अलग उम्मीदवारों ने. 2023 के चुनाव में बीजेपी के हाथ यह सीट लगी थी. 

2023 के विधानसभा चुनाव में  भाजपा के कंवरलाल मीणा और कांग्रेस से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच मुकाबला हुआ था. प्रमोद जैन भाया को 81529 कंवरलाल मीणा को 87390 वोट मिले थे. जहां लगभग 5861 वोटों से कंवरलाल मीणा ने जीत हासिल की थी. 

वहीं साल 2003 विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के प्रेम नारायण गालव और निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और कॉंग्रेस के शिवनारायण नागर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. जिसमें प्रमोद जैन भाया ने भाजपा के दिग्गज प्रेम नारायण गालव और कांग्रेस के शिवनारायण को हराकर निर्दलीय चुनाव जीता. जिसमें प्रमोद जैन भाया ने करीब 6750 मतों से जीत दर्ज की.

साल 2008 विधानसभा चुनाव की तो इस चुनाव में दो दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिला. इसमें भाजपा के कद्दावर नेता रघुवीर सिंह कौशल और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया में महामुकाबला हुआ. जिसमें प्रमोद जैन भाया कांग्रेस के साथ आ गए थे और भाजपा के रघुवीर सिंह कौशल को 29668 मतों से हराया.

साल 2013 विधानसभा चुनाव में फिर महामुकाबला हुआ. भाजपा के कद्दावर नेता मौजूद कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिला. जिसमें भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 3399 मतों से हराया. इसेक तुरंत बात एक बार फिर 2018 में प्रभूलाल सैनी व प्रमोद भाया के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें प्रमोद भाया ने प्रभूलाल सैनी को लगभग 35 हजार वोटों से मात दे दी.

अंता सीट पर पिछले 5 चुनाव जीत हासिल करने वाले

2003- प्रमोद जैन भाया (निर्दलीय)
2008- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2013- डॉ प्रभुलाल सैनी (बीजेपी)
2018- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2023- कंवरलाल मीणा (बीजेपी)

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान... जानें रिजल्ट समेत सारी जरूरी तारीख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close