Rajasthan: SI भर्ती पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, परीक्षा रद्द होगी या नहीं, आज आ सकता है बड़ा फैसला 

Rajasthan High court News: इस सुनवाई के दौरान भर्ती परीक्षा को रद्द करने या बरकरार रखने को लेकर कोर्ट कोई अहम दिशा तय कर सकता है. एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक 90 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

SI Exam 2021: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. यह सुनवाई याचिकाकर्ता कैलाश चंद्र शर्मा की याचिका पर होगी, जिसे जस्टिस समीर जैन की पीठ सुनेगी. इस दौरान अदालत में सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब कमिटी की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. इसके अलावा, एसओजी की जांच रिपोर्ट भी अदालत के समक्ष रखी जा सकती है, जिससे मामले की गहराई से जांच हो सके. न्याय मित्र आरडी रस्तोगी भी इस मुद्दे पर अपनी राय अदालत के समक्ष रख सकते हैं.

इस सुनवाई के दौरान भर्ती परीक्षा को रद्द करने या बरकरार रखने को लेकर कोर्ट कोई अहम दिशा तय कर सकता है. एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक 90 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिससे भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं. कोर्ट की आज की सुनवाई से यह साफ हो सकता है कि भर्ती परीक्षा को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.

हाईकोर्ट से लेकर संसद तक उठ रही मांग

बता दें कि राजस्थान में लंबे समय से एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग उठ रही है. भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद इस भर्ती को रद्दे करने के समर्थन में हैं. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई भी हो रही है. साथ ही बजट सत्र के दौरान संसद में भी राजस्थान एसआई भर्ती रद्द करने की मांग उठाई गई है.

Advertisement

बता दें कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पहले ट्रेनी SI की फील्ड ट्रेनिंग रोकने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद सभी ट्रेनी SI को उनके संबंधित जिलों से बुलाकर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में गायब होने लगी है सर्दी, दिखने लगा है गर्मी का असर, पढ़ें अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Advertisement