Weather Alert: राजस्‍थान में गर्मी का प्रकोप, कोटा  और बीकानेर में हीटवेव का अलर्ट

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में गर्मी पड़ने लगी है. (फाइल फोटो)

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्मी का असर लोगों पर साफ नजर आ रहा है. बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में हीटवेव की प्रबल संभावना जताई गई है.  विशेष रूप से जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की आशंका है.  मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में बादल छाने, आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है.  इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. 

बाड़मेर का तापमान 45 के पार 

पिछले 24 घंटे में बाड़मेर का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है.  इससे स्थानीय लोगों को गर्मी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  कई जिलों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं जैसे डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक होने का खतरा बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement

गर्मी में रहें सावधान 

गर्मी को देखते हुए दैनिक जीवन में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जैसे – पर्याप्त पानी पीना, धूप से बचने के लिए छांव में रहना और अत्यधिक गर्मी के समय बाहर निकलने से बचना.  कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. 

Advertisement

10 अप्रैल से बदल जाएगा मौसम   

मौसम व‍िभाग के अनुसार, 10-11 अप्रैल से प्रदेश में मौसम का म‍िजाज बदल सकता है. एक नया पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ सक्रिय होगा, ज‍िससे असर से पश्‍च‍िमी और उत्‍तरी राजस्‍थान के ज‍िलों मे बादल छाए रहेंगे. आंधी चलने और हल्‍की बार‍िश की संभावना है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में 2-3 ड‍िग्री तक ग‍िरावट हो सकती है. 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है. 

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए लगाई क्लास, कहा- अफसर सो रहे... लोग रो रहे