राजस्थान में मौसम की मार झेल रहे हैं किसान, बारिश और ओलों से फसल को भारी नुकसान

राजस्थान में मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ रही है. बारिश और ओलों की वजह से खेतों में लगे फसल खराब हो रहे हैं. किसानों को इससे गंभीर नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किसानों की फसल बर्बाद

Rajasthan Rain: राजस्थान में एक ओर होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है जिसकी वजह से बारिश और ओले पड़ रहे हैं. ऐसे में मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ रही है. बारिश और ओलों की वजह से खेतों में लगे फसल खराब हो रहे हैं. किसानों को इससे गंभीर नुकसान हुआ है. तेज हवा, बारिश और ओलों से खड़ी फसल गिर गई है. वर्तमान में खेतों में गेहूं, चने की फसल लगी हुई है जो किसानों को मुनाफा देते हैं.

कोटपुतली में किसानों को हुआ गंभीर नुकसान

कोटपुतली बहरोड जिले में गुरुवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव आया, जिसके साथ ही बारिश और ओले गिरने से किसानों में चिंता बढ़ गई. इस मौसम की मार से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे किसानों को गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कोटपुतली के राजनौता, बहरोड़ के खोहरी गांव और मोतीवाली प्याऊ क्षेत्र समेत बानसूर में भी तेज आंधी और बारिश ने स्थिति को और अधिक चिंताजनक बना दिया है.

तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर गिर गईं, जिससे विशेष रूप से गेहूं, सरसों और चने की फसल को नुकसान पहुँचा. किसानों का कहना है कि पहले से ही मौसम की अनिश्चितता ने उनकी फसल उत्पादन पर असर डाला था, और अब इस अप्रत्याशित बारिश और ओलावृष्टि ने उन्हें और भी नुकसान में डाल दिया है.

किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी 

किसानों ने बताया कि हर साल इस समय बेमौसमी बारिश और ओलों की समस्या आती है, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. चार महीने की मेहनत के बाद अचानक होने वाली बारिश सब कुछ बर्बाद कर देती है. इसके अलावा, प्रशासन से मुआवजे की प्रक्रिया के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. 

Advertisement

सरकार से मुआवजे की मांग

कोटपुतली बहरोड जिले की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जानकारी दी कि बानसूर क्षेत्र में ओलों से फसल को नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे मौके पर जाकर किसानों की खराब हुई फसल का मुआयना करें और नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शीघ्र सरकार को भेजें, ताकि किसानों को मुआवजा जल्दी मिल सके.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में 7 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, अधिकारियों ने 2 घंटे में किया रेस्क्यू; देखें VIDEO

Advertisement

यह वीडियो भी देखेंः