विज्ञापन

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में 7 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, अधिकारियों ने 2 घंटे में किया रेस्क्यू; देखें VIDEO

Chittorgarh Borwell Accident: चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहला मामला सामने आया है, जब कोई बच्चा बोरवेल में गिरा है. हालांकि समय पर अधिकारियों ने उसका रेस्क्यू कर लिया है.

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में 7 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, अधिकारियों ने 2 घंटे में किया रेस्क्यू; देखें VIDEO
खुले बोरवेल में गिरे 7 साल के राहुल के रेस्क्यू के दौरान की तस्वीर.

Rajasthan News: होलिका दहन से कुछ घंटे पहले राजस्थान में एक 7 साल का बच्चा खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया. यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के मेवदा गांव की बैरवा बस्ती में दोपहर करीब 1 बजे हुआ. जब लोगों की इस घटना की खबर लगी तो सभी मौके पर दौड़ पड़े. आनन फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद अधिकारियों की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

7 फीट पर अटका था राहुल

रेस्क्यू टीम ने जांच में पाया कि बच्चा राहुल जाटिया बोरवेल में 7 फीट की गहराई पर अटका हुआ है. उसने अपने हाथ और पैर फैला रखे हैं, जिस वजह से वो अंदर ज्यादा गहराई तक नहीं जा सका है. उसे बाहर निकालने के लिए पहले ट्यूबवेल के समांतर ही 5-6 फीट तक की खुदाई की गई. इस काम में करीब 2 घंटे का समय बीत गया और फिर रेस्क्यू टीम बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंच गई और उसके हाथों को पकड़कर बाहर खींच लिया.

राहुल की हालत बिल्कुल ठीक

राहुल को बाहर निकालते ही सबसे पहले कपासन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसका हेल्थ चेकअप किया. फिलहाल राहुल की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन को इतने कम समय में पूरा करने के लिए राहुल के परिजन कपासन तहसीलदार, थानाधिकारी और उनके साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हर शख्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ जिले का पहला मामला

चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहला मामला सामने आया है, जब कोई बच्चा बोरवेल में गिरा है. वैसे तो सरकार ने खुले बोरवेल को बंद करने के सख्त आदेश हुए हैं. लेकिन अभी तक कई जगहों पर बोरवेल खुले हुए हैं. उन्हें बंद नहीं किया गया है. इस हादसे के बाद उम्मीद है कि प्रशासन इस ओर ध्यान देगा और जल्द से जल्द खुले बोरवेल को ढूंढकर उन्हें बंद करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान का एक ऐसा मंद‍िर, जहां मुस्‍ल‍िम पर‍िवार है मुख्‍य पुजारी, होली पर होती है खास पूजा

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close