राजस्थान में अभी और होगी कई जिलों में मूसलाधार बारिश, 13 से 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. बारिश के मौसम के बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने कई जिलों में हवाई सर्वेक्षण किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश भारी तबाही मचा रही है. लगातार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राजधानी जयपुर में भी बारिश से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बीते सोमवार को जयपुर शहर का दौरा किया और आपदा प्रबंधक निर्देश दिये. वहीं सीएम ने मंगलवार (13 अगस्त) को कई जिलों में दौरा किया है. वहीं दौसा, करौली और भरतपुर में हवाई सर्वेक्षण किया है. 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'आज करौली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने के पश्चात् संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली व कुशल आपदा प्रबंधन हेतु निर्देश दिया.

बता दें राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे. राज्य में दो दिन में बारिश संबंधी जनित में 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 13-14 अगस्त के लिए भी कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट का मतलब भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13-14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 15-16 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने मंगलवार को टोंक, करौली व दौसा जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' व जयपुर, अलवर, झालावाड़ सहित जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 13 से लेकर 15 अगस्त तक कुछ क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. जबकि उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

कहां हुई कितनी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक 163 मिलीमीटर बारिश दौसा के महवा में हुई. इसके अलावा बूंदी के नैनवा में 161 मिमी, जयपुर के सांगानेर में 152 मिमी, जयपुर के माधोराजपुरा में 136 मिमी बारिश हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है. इस दौरान करौली और बीकानेर सहित कई जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः करौली में तीन युवक एक दुसरे का हाथ पकड़ कर रहे थे नाला पार, तेज बहाव से दो लोग बहे; SDRF कर रही तलाश