बूंदी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, SP ऑफिस से लेकर तहसील जलमग्न, 12 जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में भारी बारिश के बीच कई नदियां उफान पर हैं. बूंदी में हर तरफ सैलाब नजर आ रहा है. लोगों को अपनी जरूरी काम के लिए भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है. 

Advertisement
Read Time: 4 mins

Rajasthan's Rivers Spate: राजस्थान में मानसून के दौरान तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 12 से अधिक जिलों में अलर्ट घोषित किया है. बूंदी में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नदी, नाले, उफान पर आ गए हैं. शहर की दोनों झीलों में फिर से पानी की आवक हुई है. ये झीलें अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रशासन ने नवल सागर और जैतसागर झील के सभी गेटों को खोलकर हजारों क्यूसेक पानी की निकासी की है. इस पानी से शहर का आधा हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है.

छतों पर रहने को मजबूर हैं लोग

सड़क से लेकर घरों तक पानी ही पानी देखा जा सकता है. सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी है तो घरों में सभी सामान डूब चुके हैं. सैलाब से आमजन पूरी तरह से त्रस्त हैं. जवाहर कॉलोनी, शास्त्री नगर, बिबनवा रोड सहित कई इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है लोग छतों पर रहने को मजबूर है. वहीं बूंदी एसपी ऑफिस में भी पानी घुस जाने के चलते कहीं दफ्तर जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ बारिश का पानी एसपी दफ्तर में भी चला गया है.

Advertisement

12 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग में 1 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक बूंदी सहित प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में तेज गर्जना के साथ अलर्ट जारी किया था. पिछले 3 दिनों से जिले बरसात का दौर जारी है. बाढ़ बारिश का पानी नवलसागर झील में इस कदर आया की झील के फिर से प्रशासन द्वारा पूरे गेट खोलने पड़े, लोगों की दुकानों तक पानी अंदर चला गया. सुबह से जारी बरसात के चलते इन इलाकों में व्यापार पूरी तरह से ठप रहा वही. अभी भी नवलसागर झील में पहाड़ों से आने वाला पानी लगातार आ रहा है.

Advertisement

एसपी ऑफिस से लेकर तहसील कार्यालय जलमग्न

वहीं एसपी ऑफिस में भी इस बाढ़ बारिश के पानी ने घुस गया. यहां दफ्तर के अंदर पानी चला गया जिसके चलते आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही. पुलिस स्वास्थ्य केंद्र, साइबर पुलिस थाना, सीआईडी इंटेलिजेंस ब्यूरो, पुलिस लाइन सहित विभिन्न कार्यालय में पानी घुस गया. वहीं देवपुरा में तहसील रोड सूचना एवं जनसभा विभाग, तहसील कार्यालय में भी पानी घुस गया. 

Advertisement

उफान पर आई मेज नदी   

जिले की सबसे बड़ी मेज नदी जो उफान पर है, इस वजह से स्टेट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. खटकड़ पुलिया पर 2 से 3 फीट पानी चल रहा है. आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. 2 दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

वहीं एक लापरवाही की तस्वीर इसी पुलिया से सामने आई राजस्थान रोडवेज की सवारी से भरी बस के ड्राइवर ने ग्रामीणों द्वारा लाख मना करने के बाद भी सैलाब में ले जाने की ठान ली. इस बीच नदी को पार करते समय रोडवेज बस पानी के सैलाब में लहर में लहरा गई, लेकिन चालक ने रोडवेज बस को पार कर लिया.

दूसरे किनारे पर खड़ी पुलिस ने चालक को जमकर फटकारा और उसकी क्लास लगाई. साथ ही दोबारा इस तरह की की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. उधर बस में बैठे यात्रियों ने भी इस घटना का विरोध किया. वहीं दूसरी तरफ गुढ़ा बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है. जिले के 23 बांधों में पानी लबालब हो गया है कई बंद तो ओवरफ्लो चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में रातभर भर्ती बच्ची का इलाज करने नहीं पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ देते रहे झूठी तसल्ली, हुई मौत 

Topics mentioned in this article