दिल्ली में भारी बारिश से हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ी, जयपुर पहुंच रहे हैं डायवर्ट फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल की फ्लाइटें पहुंच रही है. इसके अलावा टोक्यो से आने वाली फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है. शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली में जहां सड़क व्यवस्था बाधित हो गई. इसके साथ ही हवाई यात्रा भी बाधित हो गई. बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर फ्लाइट बाधित हो रही है. इससे यहां उड़ान भी देरी से हो रही है. जबकि आने वाली फ्लाइट भी देरी से पहुंच रही है. फ्लाइट की टाइमिंग गड़बड़ होने से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर डाइवर्ट किया जा रहा है. जिसमें इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल हैं

वहीं जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में भी देरी हो रही है. इससे न केवल जयपुर के यात्रियों को बल्कि दिल्ली पहुंचने वाले अन्य राज्यों के यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट को भी जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट डाइवर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल की फ्लाइटें पहुंच रही है. इसके अलावा टोक्यो से आने वाली फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया गया है. अब यह फ्लाइटें कितनी देर में दिल्ली पहुंचेगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. निश्चित तौर पर ज्यादा फ्लाइट होने की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर भी व्यवस्था गड़बड़ हो सकती है.

इन फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है जयपुर एयरपोर्ट

  • इंडिगो की फ्लाइट 6E-5042 डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है. यह फ्लाइट चेन्नई से दिल्ली जा रही थी.
  • इंडिगो की फ्लाइट 6E-5357 जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी.
  • इंडिगो की फ्लाइट 6E-5293 जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी.
  • इंडिगो की फ्लाइट 6E-2096 जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही थी.
  • एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है. यह फ्लाइट टोक्यो से दिल्ली जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 1 अगस्त से करीब 28 लाख वाहन चालकों पर गिरेगी गाज! भरना पड़ सकता है 5000 रुपये तक जुर्माना

Advertisement