विज्ञापन

राजस्थान में 1 अगस्त से करीब 28 लाख वाहन चालकों पर गिरेगी गाज! भरना पड़ सकता है 5000 रुपये तक जुर्माना

दिसंबर 2023 में परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर निर्देश जारी किये थे. इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी.

राजस्थान में 1 अगस्त से करीब 28 लाख वाहन चालकों पर गिरेगी गाज! भरना पड़ सकता है 5000 रुपये तक जुर्माना
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

High Security Number Plates: 1 अगस्त से नए नियम लागू होने जा रहे है जिसमें सबसे बड़ा नियम हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HRSP) का है जो वाहनों में लगाना जरूरी है. वाहनों पर इसे लगाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. वहीं 1 अगस्त से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का नियम लागू हो जाएगा. इसे लेकर पिछले साल यानी 2023 के दिसंबर महीने में निर्देश जारी किया गया था. लेकिन अब आखिरी तारीख तक लाखों वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाया है.

राजस्थान की बात करें तो यहां प्रदेश में करीब 32 लाख वाहन छोटे बड़े वाहन है. जिसमें अब भी करीब 28 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाया है. अब नियम के तहत बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर ट्रफिक पुलिस जुर्माने के तौर पर भारी शुल्क वसूल करेगी.

5000 रुपये तक फाइन का है प्रावधान

दिसंबर 2023 में परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर निर्देश जारी किये थे. इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी. अब यह समय सीमा खत्म हो रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस 1 अगस्त से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान वसूलेगी. जिसमें 5000 रुपये तक फाइन करने का प्रावधान है. निर्देश के मुताबिक, इसमें 5 साल पुराने सभी वाहनों पर नियम लागू होंगे.

टू व्हिलर से 425 रुपये, कार से 695 रुपये, भारी वाहनों से 730 रुपये और ट्रैक्टर-कृषि कार्य में लगे वाहनों से 495 रुपये वसूला जाएगा. वहीं नंबर प्लेट से छेड़छाड़ के मामलों में भी फाइन किया जाएगा जो 5000 रुपये तक हो सकता है.

सभी वाहनों में क्यों नहीं लगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 

राजस्थान में परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं. लेकिन काफी संख्या में वाहन चालकों को नंबर प्लेट लगाने में परेशानी आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ वाहन तो ऐसे हैं जिनकी कंपनियों बंद हो गई है. इस वजह से इसके लिए आवेदन नहीं किया जा सका है. पोर्टल में भी आवेदन करते वक्त कंपनियों के नाम डालना होता है जो उसमें दिये नहीं हैं. दूसरी ओर परिवहन विभाग भी इस तरह की समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए हैं. इस वजह से पुराने वाहनों के लिए नंबर प्लेट आवेदन की समस्या ज्यादा हो रही है. हालांकि, कुछ वाहन चालक इसे लेकर सजग भी नहीं है और लापरवाही भी बरत रहे हैं. लापरवाही में कृषि कार्य में आने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर सरकारी बसों में फ्री यात्रा करेंगी महिलाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
राजस्थान में 1 अगस्त से करीब 28 लाख वाहन चालकों पर गिरेगी गाज! भरना पड़ सकता है 5000 रुपये तक जुर्माना
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close