Rajasthan Weather: ढूंढ नदी के सूखने पर उसके बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हो गया था. बुधवार (15 अगस्त) को इतनी बारिश हुई की ढूंढ नदी में पानी आ गया. नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है. पानी कानोता बांध तक पहुंच गया है. कानोता बांध पूरी तरह से डूब चुका है. बांध से 6 इंच ऊपर तक पानी बह रहा है.
कानोता बांध पर खत्म हो जाती है नदी
ढूंढ नदी जयपुर और दौसा में बहती है. दौसा के लालसोट में यह मोरेल में मिलती है. कानोता बांध पर ये नदी खत्म हो जाती है. नदी के ऊपर ही कानोता पुलिस बनी है. इसके पास मोक्षधाम है. इसके पास अतिक्रमण किया है. नदी सूखा होने की वजह से एक हिस्से में सीवरे ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना चल रही है. ये ट्रीटमेंट प्लांट में पूरे आगरा रोड क्षेत्र का सीवरेज जाएगा. पानी का ट्रीटमेंट होकर खेती सहित अन्य कामों में लिया जाएगा.
नदी में पानी बढ़ने से वाटर लेवल बढ़ा
नदी में पानी बढ़ने से वाटर लेवल बढ़ गए हैं. नदी सूखने की वजह से सैंकड़ों फीट पानी नीचे चला गया. जल स्तर नीचे जाने की वजह से नलकूप के लिए अधिक नीचे तक जमीन खोदना पड़ता था. कुएं और नलकूप सूख गए थे. लोगों का कहना है कि ऐसे ही अच्छी बारिश होती रही तो जलस्तर ऊपर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: सावन का पैगाम देती हैं 'लहरिया', लाल किले पर भाषण के दौरान PM मोदी ने पहनी पगड़ी की खासियत क्या है?