Rajasthan Rain Update: राजस्थान में फिर बारिश का दौर जारी है. एक सप्ताह से मानसून की बारिश यहां अधिकांश जिलों में हुआ है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. नदी का पानी निचले इलाकों में पूरी तरह भर गया है. जबकि शहरी इलाकों में भी नदी का पानी अब घुसने लगा है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाला है. क्योंकि अभी बारिश जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अगले चार दिन यानी 30 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 4 सितंबर के बारिश में कमी आ सकती है.
20 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 30 अगस्त को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि शनिवार (30 अगस्त) को 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें ज्यादातर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान का क्षेत्र है. हालांकि पश्चिमी क्षेत्र में भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, सम्बलपुर और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके असर से राज्य में अगले तीन-चार दिन जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में 5-6 दिन बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना आगामी 4-5 दिन है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू लैंडस्लाइड हादसा: धौलपुर के दो युवकों का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं, एक की मौत; हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां