राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात से जयपुर में बुरा हाल; सड़कों पर लंबा जाम

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट तो पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारिश के जयपुर की सड़कों पर लंबा जाम

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद शहर में चारों तरफ पानी-पानी हो गया. तेज बारिश के चलते जयपुर की सड़कों से लेकर अस्पताल तक पानी भर गया. मोती डूंगरी रोड पर इतना पानी भर गया कि वह दरिया जैसी नजर आई. वहीं, जेके लोन अस्पताल के परिसर में भी बारिश का पानी भर गया, जिससे मरीजों और तीमारदारों को आवाजाही में भारी दिक्कतें आईं. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सरकारी आवास तक भी बरसात का पानी पहुंच गया.

एक्स-रे रूम तक पहुंचा पानी 

जेके लोन अस्पताल में बारिश के बाद स्थिति ऐसी थी कि एक्स-रे रूम में भी पानी ही पानी नजर आया. अस्पातल की गैलरी में पानी के चलते फिसलन का डरा रहा. बारिश के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल के चारों ओर भी बारिश का पानी भर गया. बारिश के आगे जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं.

Advertisement

बारिश के जयपुर में भारी ट्रैफिक जाम

बारिश के बाद जयपुर की सड़कों पर जलभराव के चलते भारी ट्रैफिक जाम नजर आया. टोंक रोड, JNL, अजमेर रोड, न्यू सांगानेर रोड सहित तमाम मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू नहीं करवा पा रहे हैं.

Advertisement

29 जुलाई को 3 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दक्षिण-पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है. भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में मंगलवार यानी 29 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अलवर, बारां, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. 

Advertisement

जयपुर में कैसा रहेगा मौसम

अगर जयपुर मौसम की बात करें तो 29 जुलाई को मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 30-31 जुलाई को हल्की बारिश और इसके बाद 01 और 02 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई. इसके अलावा 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

जयपुर मौसम केंद्र का अनुमान है कि बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहेगा. आईएमडी ने बताया कि राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने और कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान के कई जिलों में 3 दिन स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते प्रशासन ने घोषित किया अवकाश

Rajasthan: लूनी नदी में बाढ़ से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, घरों में घुसा पानी; बच्‍चों की पढ़ाई ठप