भारी बारिश से चांदना गांव टापू में तब्दील, सड़कों पर तेज बहाव से आवागमन ठप

जालौर में रव‍िवार देर रात हुई भारी बारिश ने जालौर जिले के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में भारी बारिश की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

चांदना गांव में चारों ओर से नदियों के तेज बहाव के बीच टापू में बदल गया है, और जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद रात 12 बजे से ही बारिश का दौर जारी है. खारी और सुकड़ी नदियों में पानी का स्तर बढ़ने से चांदना से सियाणा व बेटा की ओर जाने वाले मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं. निचली बस्तियों में पानी घुसने से हालात भयावह हो गए हैं.

बारात नहीं पहुंच पाई 

गांव में 2 मरीज ऐसे हैं जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता है. गांव में एक शादी समारोह भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि बरात पानी के तेज बहाव के कारण अभी तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीणों की भीड़ नदियों का बहाव देखने के लिए जुट रही है.

पानी में कई गाड़ियां फंस गईं 

सियाणा बस स्टैंड पर पानी के तेज वेग में कई गाड़ियां फंस गईं. बेताल बस स्टैंड के पास एक इनोवा कार बहते पानी में धंस गई. वहीं भेटाला-चिपरवाड़ा मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर भी बहाव में फंस गया, हालांकि चालक सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन वाहन को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. ज‍िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला परिषद ने सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी के भक्‍तों ने कहा- अब रहम करो बाबा, रोक दो बार‍िश