Rajasthan: राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने पर रोक लगा दी गई. पहले नंबर प्लेट लगाने के लिए वसूली की खबरें आईं. कई सेंटर पर अनियमितताएं भी देखी गईं. डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों का प्लेट का पेमेंट हो गया है. लेकिन, स्लॉट नहीं मिला है, तो उनका पेमेंट वापस करें.
4 लाख से ज्यादा वाहनों में नंबर प्लेट लग गए
नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर शुरू करने के बारे में कहा गया है. आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही है. इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को वाहन मालिकों को पेमेंट वापस करने होंगे. दिसंबर से प्लेट लगाने का काम शुरू हुआ था. सात महीने में 30 लाख वाहनों में से 4 लाख से ज्यादा वाहनों के नंबर प्लेट लग गए हैं. लगभग 16 लाख वाहन मालिकों ने इसके लिए आवेदन किया है.
परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा
बैरवा ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है. परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा. हांलाकि, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि परिवहन विभाग का यह पोर्टल कब शुरू होगा. परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है.
कई मामलों में ज्यादा राशि वसूली जा रही है
वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लिकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगाती है. इस प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है और कई मामलों में ज्यादा राशि वसूली जा रही है. इससे आमजन को परेशानी हो रही है और इसी वजह से अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:- राजस्थान के 17 नए जिलों के भविष्य का फैसला सब कमेटी करेगी, इन बिंदुओं पर करेगा मंथन