थाईलैंड की युवती को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर पुलिस के पैर पकड़ते दिखा, वीडियो हुआ वायरल 

पिछले महीने थाईलैंड की एक महिला को उदयपुर में गोली मारी गई थी. गोली महिला की पीठ पर लगी थी. घायल महिला को पहले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur News: उदयपुर में थाईलैंड की एक युवती को गोली मारने के मामले मे गिरफ्तार बदमाशों का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें स्वरुपगंज का हिस्ट्रीशीटर उदयपुर पुलिस के पैरों में पड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नज़र आ रहा है. वारदात के बाद जब सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत और सुनील विश्नोई बदमाशों को पकड़ने होटल पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर हिमांशु सिंह के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा. उसके बाद उसे पकड़कर थाने ले गए. 

यह वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है. लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

होटल के कमरे में हुई थी कहासुनी 

मामला 9 नवंबर का है जहां सुखेर थाना क्षेत्र में एक थाईलैंड की युवती पर होटल में फायरिंग कर घायल करने के बाद उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जांच में सामने आया था कि घायल युवती कोई पर्यटक नहीं, बल्कि एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी थी. फायरिंग करने वाला आरोपी सिरोही के स्वरूपगंज का हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर था. उसके साथ प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, भुवाणा निवासी ध्रुव सुहालका, और भूपालपुरा निवासी महिम चौधरी भी इस घटना में शामिल थे.

जिन्होंने मारी गोली, उन्होंने ही करवाया था अस्पताल में भर्ती 

झीलों की नगरी में विदेश से आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाला एक मामला सामने आया था. थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई एक महिला को गोली मारी गई थी. गोली महिला की पीठ पर लगी थी. घायल महिला को पहले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें - परीक्षा देकर घर लौट रही 10वीं की छात्रा का थाने के सामने से अपहरण, बोलेरो में आये थे बदमाश

Advertisement