जेल से छुटते ही हिस्ट्रीशीटर महिलाओं को बना रहा था शिकार, 3 दिन में दिया 5 वारदातों को अंजाम

जोधपुर में इन दिनों लूट की वारदात की खबरे लगातार आ रही थी, आरोपी इसका शिकार महिलाओं को ही बना रहे थे. ऐसें में जोधपुर की महिलाओं में डर का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan Loot News: जोधपुर शहर में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. लुटेरों का आतंक इस कदर हो रखा है कि महिलाओं का अब घर से रात के समय में निकलना दुर्भर होने लगा है. कमिश्नरेट में जिला पश्चिम में पिछले एक सप्ताह में लगातार लूट की वारदातें हुईं. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर और उसके एक साथी के साथ 3 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर जेल से छूटने के बाद फिर से लूटपाट में लग गया. उसके निशाने पर केवल महिलाएं ही रहीं.

पांच लूट का हुआ खुलासा

पिछले पांच दिनों से महिलाओं के साथ हो रही लूट का सरदारपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में देवनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर हबीब और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. हबीब 9 अप्रैल को ही जेल से रिहा हुआ था. रिहा होते ही लूट की पांच वारदात कर डाली. पुलिस ने उससे लूटा गया काफी सामान बरामद किया है.

जेल से बाहर आने के बाद किया क्राइम

डीसीपी वेस्ट राजेश यादव ने बताया कि मामले में न्यू कोहिनूर के सामने बापू कॉलोनी निवासी हबीब उर्फ शहजाद पुत्र अब्दुल हामीद और चांदी हॉल व्यापारियों का मोहल्ला निवासी आसिफ उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल वहिद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शहर में 9 अप्रैल के बाद हुई लूट की पांच घटना करना कबूल किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 बैग, पांच मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है.

9 अप्रैल को जेल से आया बाहर  

उन्होंने बताया कि देवनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर हबीब गत 9 अप्रैल को ही जेल से बाहर आया था. उसने जेल से बाहर आते शौक मौज पूरे करने के लिए लूट करना शुरू कर दिया. उसने सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बनाया. शहर में एक साथ हुई लूट की घटनाओं के कारण पुलिस भी सकते में आ गई और टीम बनाकर लुटेरों को पकड़ लिया.

Advertisement

इन वारदातों का हुआ खुलासा

11 अप्रैल को सरदारपुरा थाना क्षेत्र में जालोरी गेट से स्कूटी पर जा रही महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए. पर्स में मोबाइल, पैसे थे.
12 अप्रैल को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में प्राकृतिक चिकित्सालय के पास गंदा नाला से स्कूटी पर गुजर रही महिला से दो मोबाइल व 10 हजार रुपए लूटे.
13 अप्रैल को प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में ही एक स्कूटी सवार महिला से सोने का हार और मोबाइल लूटा.
13 अप्रैल को देवनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला से पर्स, मोबाइल और चांदी के कड़े लूटे.
13 अप्रैल को सरदारपुरा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड प्रिंसिपल से 10वीं रोड पर पर्स, सोने की अंगूठी, मोबाइल और 8 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- अस्पताल की लापरवाही से 5 महीने के मासूम की मौत, हालत गंभीर होने पर भी नहीं मिल सका ऑक्सीजन   

Advertisement
Topics mentioned in this article