Rajasthan News: झुंझुनू जिले की हॉकी खेलने वाली सरपंच नीरू यादव ने अपनी ग्राम पंचायत लांबी अहीर में बच्चों को शिक्षा का अनोखा तोहफा दिया है. उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में एक मॉडर्न बाल वाटिका बनवाई है, जिसका पूरा खर्च उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के जीते हुए पैसों से उठाया है.
KBC के जीती रकम से दिया बच्चों को तोहफा
नीरू यादव ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेते हुए उन्होंने गेम में 6.80 लाख रुपये जीते थे. उसी रकम से उन्होंने अपने गांव के स्टूडेंट्स के लिए सरकारी स्कूल में बाल वाटिका बनाई है. इसे बुक-फ्री लर्निंग कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है, ताकि बच्चे बिना किताबों के और खेल-खेल में पढ़ाई का ज्ञान हासिल कर सकें.
दीवारों पर बनी है आकर्षक तस्वीरें
Photo Credit: NDTV
दीवारों पर बनाए गई है आकर्षक तस्वीरें
इस बारे में और जानकारी देते हुए हॉकी प्लेयर सरपंच नीरू यादव ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में यह रकम लगाकर उन्हें बहुत खुशी मिली है. बाल वाटिका की दीवारों पर अल्फाबेट, नंबर, रंग, जानवर-पक्षी, नैतिक शिक्षा और संस्कार से जुड़ी आकर्षक तस्वीरें बनाई गई हैं, ताकि बच्चे विजुअल मीडियम से सीख सकें और प्रेरणा ले सकें.इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्पोर्ट्स का सामान और दूसरी चीजों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि वे खुश रह सकें. सरकारी स्कूल में बनी बाल वाटिका का स्ट्रक्चर बाहर से देखने पर प्ले स्कूल जैसा लगता है.
शिक्षा के स्तर को मिलेगा बढ़ावा
Photo Credit: NDTV
घर से स्कूल तक फ्री सफर
नीरू यादव ने बताया कि गांव में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिल सके और बच्चें इस बाल वाटिक में आकर शिक्षा हासिल कर सके इसके लिए उन्होंने 'आदित्री एजुकेशन' की मदद से एक फ्री शटल भी चलाई जा रही है. यह गांव के 5 किमी की परिधि में बच्चों को घर से स्कूल लाने और वापस छोड़ने का निशुल्क कार्य कर रही है. इससे दूर-दराज़ के बच्चों को भी नियमित रूप से स्कूल आने में सुविधा मिलेगी.इस बाल वाटिका का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जरिए 31 जनवरी को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें; आनासागर झील में कूदी युवती, बचाने के लिए तुरंत कूद पड़े गोताखोर