Holi 2025: होलिका दहन के वक्त गैर खेल रहे थे सरपंच, जमीन पर गिर पड़े और फिर हो गई मौत; गांव में पसरा मातम

Rajasthan: राजसमंद के कुंभलगढ़ उपखंड की सेवत्री पंचायत में होलिका दहन किया जा रहा था. इस दौरान गैर नृत्य का भी आयोजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sarpanch Got a Heart Attack uring Holika Dahan: कभी शादी में डांस करते, कभी भाषण देते तो कभी मंच पर थिरकते हुए लोगों को हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन बीती रात राजसमंद में कुछ ऐसा हुआ कि उल्लास और रंगों के पर्व होली की चमक फीकी हो गई. राजसमंद जिले में बीती रात होलिका दहन के दौरान मातम पसर गया. गांव में गैर नृत्य के दौरान सरपंच विकास दवे को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद मौके पर भी सरपंच की मौत हो गई. आज शोक के चलते पंचायत में धुलंडी नहीं खेली जाएगी. दरअसल, राजसमंद के कुंभलगढ़ उपखंड की सेवत्री पंचायत में होलिका दहन किया जा रहा था. इस दौरान गैर नृत्य का भी आयोजन किया गया. तभी यह हादसा हो गया. 

सरपंच को हॉस्पिटल ले गए ग्रामीण, डॉक्टरों ने बताया मृत

सरपंच विकास दवे भी गैर नृत्य खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक अटैक आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गैर के रंग में रंगे सभी लोग हैरान रह गए. अटैक आने के बाद सरपंच को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

गांव के आसपास भी काफी लोकप्रिय थे सरंपच

विकास दवे की मौत की खबर ने होली की खुशियों को मातम में बदल दिया. होलिका दहन का स्थानीय लोगों द्वारा लाइव वीडियोग्राफी भी करावाई गई. उस फुटेज में यह हादसा भी कैद हो गया. दवे गांव में काफी लोकप्रिय भी थे. अपने चहेते सरपंच की मौत की सूचना ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया. इसके बाद गांववालों ने धुलंडी नहीं खेलने का फैसला लिया है. ना सिर्फ ग्रामीण, बल्कि जिलेभर के लोगों को इस घटना ने हिलाकर रख दिया है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में होलिका दहन में दिखी लव जिहाद की झांकी, बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर जताया आक्रोश