Holi 2025: टोंक में कोड़ा मार तो अजमेर में टमाटर फेंककर खेली गई होली; विदेशी पर्यटक भी रंग में डूबे नजर आए

Rajasthan: जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में विदेशी पर्यटकों ने भी होली के त्योहार का लुत्फ उठाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होली खेलने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे.

Holi Celebration in Rajasthan: राजस्थान में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होली खेलने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे. जयपुर (Jaipur) और उदयपुर समेत कई शहरों में विदेशी पर्यटकों ने भी होली के त्योहार का लुत्फ उठाया. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर डीजे साउंड लगाया गया. होली खेलने के साथ ही लोगों ने बॉलीवुड गानों पर नृत्य किया. उदयपुर (Udaipur) के जगदीश मंदिर चौक में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे विदेशी सैलानियों ने भी जमकर रंगोत्सव का आनंद उठाया.

वहीं, पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव में देसी-विदेशी पर्यटकों ने चंग की थाप पर नाच कर मस्ती की. यहां मेला ग्राउंड में आयोजित डीजे पार्टी के दौरान दमकल से पानी की बौछार की गई. इस दौरान संगीत पर पर्यटक जमकर नाचे.

Advertisement

बिरला ने कोटा और देवनानी में अजमेर में खेली होली

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के कैथूनीपोल इलाके में अपने पुश्तैनी घर पर लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर के बजरंगगढ़ स्थित सुभाष उद्यान में होली खेली. कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने देवनानी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया. उन्होंने आमजन से मुलाकात कर फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.

Advertisement

सीएम ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है. यह हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है.

टोंक में महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर बरसाए कोड़े

अजमेर के वैशाली नगर स्थित निजी समारोह स्थल में शहरवासियों ने एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर होली खेली. इसके लिए करीब 4 हजार किलोग्राम टमाटर मंगवाए गए. टोंक में कोड़ा मार होली खेली गई. यहां महिलाओं ने एक कड़ाह में रंग भरकर रखा और इस रंग के पानी को लेने आए पुरुषों पर जमकर कोड़े बरसाए गए.

बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने खेली होली

वहीं, जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जव़ानों और महिला जवानों ने होली का पर्व मनाया. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य किया. इस दौरान सभी जवानों व अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और होली की शुभकामनाएं दी. जवानों ने रंगों के त्योहार को भाईचारे व शांति के साथ मनाने का संदेश भी दिया.  

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पुलिसकर्मी करेंगे होली का बहिष्कार, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक होली नहीं मनाने का फैसला