विज्ञापन

राजस्थान के पुलिसकर्मी करेंगे होली का बहिष्कार, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक होली नहीं मनाने का फैसला

राजस्थान में होली के एक दिन बाद पुलिसकर्मियों के होली खेलने का रिवाज है. लेकिन इस बार कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर पद तक पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार करने कै फैसला लिया है.

राजस्थान के पुलिसकर्मी करेंगे होली का बहिष्कार, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक होली नहीं मनाने का फैसला

Rajasthan Police Holi Boycott: पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान में शुक्रवार को होली का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया गया. वहीं होली में किसी तरह की घटना न घटे इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. वहीं होली के दूसरे दिन राजस्थान पुलिस द्वारा होली मनाने का रिवाज रहा है. ऐसे में शनिवार (15 मार्च)  को राजस्थान पुलिसकर्मी होली मनाएंगे. लेकिन इससे पहले राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक सभी ने होली का बहिष्कार करते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है.

राजस्थान पुलिस कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर मैसेज अभियान चला कर होली के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक पुलिसकर्मी शामिल हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर संशय बना है, क्योंकि कुछ जगहों पर होली की तैयारी की जा रही है. लेकिन कुछ थानों में होली की कोई तैयारी नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी विरोध में सामने नहीं आना चाहते हैं.

राजस्थान पुलिस कर्मी क्यों कर रहे हैं होली का बहिष्कार

बताया जा रहा है वेतन विसंगति और डीपीसी की मांग को लेकर निचले पद के पुलिसकर्मियों में रोष है. ऐसे में पुलिस लाइन में मनाई जाने वाली होली में कर्मियों के पहुंचने को लेकर असामंजस्य है. जबकि कुछ थानों में तैयारी हो रही है. लेकिन कुछ थानों में होली को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है.

क्या है वेतन विसंगति

राजस्थान पुलिस में सिपाही, राजस्व विभाग में पटवारी, प्रशासनिक सेवा में कनिष्ठ लिपिक का प्रारंभिक वेतनमान 5200 से 20200 और ग्रेड पे 1900 रुपए है. लेकिन 9 साल की सेवा पूरी करने पर पहली पदोन्नति के बाद जहां पटवारी की ग्रेड पे 1900 से बढ़कर 3200 रुपए, कनिष्ठ लिपिक की 2400 रुपए हो जाती है, वहीं सिपाही की ग्रेड पे 2000 रुपए ही होती है. दूसरी पदोन्नति पर पटवारी नायब तहसीलदार बनकर 3600 रुपए कनिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक बनकर 3200 रुपए की ग्रेड पे लेता है. वहीं सिपाही एएसआई के रूप में 2400 रुपए की ग्रेड पे लेता है.

इसी तरह 27 साल की सेवा पर तीसरी पदोन्नति लेकर सिपाही उप निरीक्षक, पटवारी तहसीलदार और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय अधीक्षक बन जाता है। तब तहसीलदार की ग्रेड पे 4200 रुपए, कार्यालय अधीक्षक की 3600 रुपए और उप निरीक्षक की 3600 रुपए होती है. यही हाल लगभग कारागार सेवा के कर्मचारियों का है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: होली और जुम्मे की नमाज हुई एक साथ, हिंदू-मुसलमानों ने पेश किया मिसाल

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close