School Holiday: झालावाड़ जिले के पीपलोजदी में स्कूल भवन गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत के बाद अब जर्जर स्कूलों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई है. जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है. जिले में 450 से ज्यादा स्कूलों की हालत बेहद खराब है, ऐसे में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी आने के बाद छुट्टियां को एक बार फिर से बढ़ाकर आगामी 6 अगस्त तक कर दिया गया है.
कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों का पूर्व में घोषित अवकाश 6 अगस्त तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने बताया कि कलेक्टर ने झालावाड़ जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 6 अगस्त तक अवकाश बढ़ाया है.
सभी स्कूलों को दिए गए निर्देश
उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा. जिले के सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि इन आदेशों की पालना करना सुनिश्वित करें. यदि कोई संस्था प्रधान इस अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सावन का अंतिम सोमवार: बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय, कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक