Barmer News: बाड़मेर शहर में हनी ट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्पा सेंटर में काम करने वाली एक युवती द्वारा व्यवसायी को हनी ट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती, बालोतरा जिले के एक स्पा सेंटर में कार्यरत थी. कुछ दिन पहले उसने बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी रोड स्थित एक बिल्डिंग में फ्लैट किराए पर लिया और बाड़मेर के व्यवसायी प्रेम कुमार से नजदीकियां बढ़ाईं.
युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया
आरोप है कि युवती ने व्यवसायी को अपने फ्लैट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में उसी वीडियो को व्हाट्सएप पर भेजकर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.
युवती और उसके साथी को किया गिरफ्तार
पीड़ित व्यवसायी प्रेम कुमार ने कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपियों की मांग के अनुसार रकम की व्यवस्था की. तय स्थान पर पहुंचते ही पुलिस ने युवती और उसके साथी कमल सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले में गहन पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में लड़ाकू विमान, टैंक और मिसाइल का होगा प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजेगी फौजी बूटों की आवाज़