विज्ञापन

उदयपुर में जमीन से सोना निकालने का 'खेल', पूजा के लिए घर में सिगरेट जलवाया; श्मशान में नारियल फेंकवाया...

आरोपी जमीन से सोना निकलवाने के लिए श्मशान में नारियल फेंकवाता, घर में सिगरेट जलवाता था. उसने पूजा पाठ के नाम पर पीड़ित को करीब 10 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान करवाया.

उदयपुर में जमीन से सोना निकालने का 'खेल', पूजा के लिए घर में सिगरेट जलवाया; श्मशान में नारियल फेंकवाया...
उदयपुर में जमीन से सोना निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला इन्द्रदास वैष्णव

Rajasthan News: उदयपुर में तंत्र विद्या से जमीन से सोना निकालने के नाम पर 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी तंत्र-मंत्र और पूजा के नाम पर घर में एक साल से सिगरेट जलवा रहा था और हर दिन वह 20-25 गावों में श्मशान में नारियल फेंकवाता था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर आरोपी का वहीं मकान कुर्क किया है, जिसे आरोपी ने ठगी कर ऐंठे गए रूपयों से बनाया था.

उदयपुर घूमने आए युवक बनाया शिकार

पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के रहने वाले सत्यनारायण सुथार ने गोवर्धनविलास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2024 में दोस्त राहुल सालवी के साथ कार से उदयपुर घूमने आए थे. उदयपुर शहर के पास बलीचा में इन्द्रदास वैष्णव नाम का एक आदमी मिला था. इन्द्रदास वैष्णव ने बताया कि उसके पास जमीन में गड़ा हुआ सोना बताने की शक्तियां हैं. ऐसा कहते हुए उसने झांसे में लिया और कहा कि सोना बताने के लिए हर व्यक्ति से 2.50 रुपए फीस लूंगा.

इस पर पीड़ित ने विश्वास किया और रुपये दे दिए. बाद में उसने कहा कि आपके घर में एक कमरे में जाजम बिछाकर घी के दीपक लगाकर लगाकर पूजा करना है. परिवादी ने सब कुछ किया, लेकिन कुछ नहीं हाथ आया. आरोपी कई माह तक ऐसे ही झांसा देता रहा और 60 लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने धोखाधड़ी से 60 लाख रुपये हड़प लिए. 

कोर्ट के आदेश पर आरोपी का मकान कुर्क

कोर्ट के आदेश पर आरोपी का मकान कुर्क
Photo Credit: NDTV

एक साल घर में जलवाया सिगरेट

बड़ी बात तो यह कि परिवादी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि तंत्र-मंत्र और पूजा के नाम पर घर में एक साल तक 100 सिगरेट जलवाता था. ढेर सारे घी के दीपक लगवाता था. साथ ही हर दिन गांव के आसपास के 20 से 25 गांवों में स्थिति श्मशान में नारियाल फेंकवाता था. इस दौरान तकरीबन 6 से 7 लाख रूपए की सिगरेट की जलवा दी. जब झासे का पता चला और पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उसने धमकाया और कहा कि तंत्र विद्या से शरीर गला दूंगा. आपराधिक गैंग का दाहिना हाथ हू. मरवा दूंगा. 

गोवर्धनविलास थाने के एसआई और जांच अधिकारी अर्जुन लाल ने बताया कि 2024-2025 से आरोपी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. उसने जमीन से सोना निकलवाने के लिए श्मशान में नारियल फेंकवाता, घर में सिगरेट जलवाता था. उसने पूजा पाठ के नाम पर पीड़ित को करीब 10 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान करवाया. जांच में कई लोगों के साथ ठगी की बात पता चला है. यह वाट्सएप पर तंत्र-मंत्र और पूजा की विधि बताता था. साथ ही वापस वाट्सएप पर ही रिकॉर्डिंग मंगवाता था और देखता था कि क्या लोग मेरी बातों में आकर पूजा कर रहे हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों को समझौते के लिए भेजने लगा था. आरोपी के खिलाफ पहले आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक में तो उसका सजा भी मिल चुकी है, जिस पर इसने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है. 

यह भी पढ़ें-

बांसवाड़ा: पत्नी की जुदाई से परेशान युवक ने की फांसी लगाने की कोशिश, परिवार ने बचाई जान 

Explainer: लॉरेंस और गोदारा गैंग में आई दरार ! अब रोहित गोदारा अकेले चला रहा राजस्थान में रंगदारी का 'कारोबार' 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close