दौसा में भीषण हादसा: ट्रेलर पलटने से स्विफ्ट कार चपेट में आई , 2 की मौत, 3 गंभीर घायल

Dausa Accident: पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में दो लोगों को मौके पर ही मौत हो गई.

Rajasthan: दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा थाना इलाके में नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लोहे की गाटरों से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गया और दूसरी तरफ चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट गया. इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ गया 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसा कलाई के कट के पास हुआ, जब सिकंदरा से जयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी ओर पहुंच गया. वहां से गुजर रही जयपुर नंबर RJ 14 CQ 9382 स्विफ्ट डिजायर कार उसकी चपेट में आ गई. कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चालक यादराम मीणा निवासी भजेडा और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी ! 

घटना की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें-