Accident In Rajasthan: राजस्थान में भयानक सड़क हादसा, डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मारी; चार लोगों की मौत

Pali News: रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया. हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

Accident In Pali: राजस्थान के पाली जिले में बुधवार को एक डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था. उसके साथ उसके परिजन भी थे.

सिंह के अनुसार, गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया. हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई.

रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि लोगों, हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सुनील एंबुलेंस का चालक था. इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सरकारी विद्यालय में 2 करोड़ रुपये दान कर अपने नाम पर रखवा सकते हैं स्कूल का नाम : दिलावर

Advertisement
Topics mentioned in this article