Road Accident: राजस्थान में भयानक सड़क हादसा: ट्रेलर के 3 टुकड़े हुए, ड्राइवर जिंदा जला

Beawar Welding Gas Cylinder Blast: इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं पुणे निवासी एक शख्स हादसे में घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे खुलवाने में करीब 3 घंटे लग गए.

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-162 पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया. यह हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब ट्रेलर ब्यावर से सेंदड़ा की ओर आ रहा था. लालपुरा घाटे में ट्रेलर असंतुलित होकर हाईवे के दूसरी तरफ अन्य ट्रेलर से टकराकर पलट गया, जिससे ट्रेलर के तीन हिस्से हो गए. इस हादसे में ट्रेलर में आग लग गई, जिससे ड्राइवर मुंशी खान पुत्र गौरू खान निवासी खुनखुना डीडवाना जिंदा जल गया.

आग पर काबू पाया गया

आग लगने के बाद मौके पर पहुंची सेंदड़ा थाना पुलिस ने दो अग्निशमन वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में रखवाया. गुरुवार सुबह एकेएच मोरचरी पहुंचे सेंदड़ा थाने के एएसआई निर्मलसिंह चौधरी ने ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

500 मीटर दूर गिरे हिस्से

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में वेल्डिंग गैस सिलेंडर भरे हुए थे. इसी वजह से एक्सीडेंट के बाद उसमें तेज धमाका हो गया. विस्फोट ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. विस्फोट के बाद ट्रेलर के क्षतिग्रस्त हिस्से करीब 500 मीटर दूर तक गिरे. मौके पर पहुंचे लोग भी जान बचाकर भाग निकले. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. धमाके के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था. कंटेनर में छह वेल्डिंग गैस सिलेंडर थे, जिनमें से 4 फट गए. साथ ही अन्य उपकरण भी नष्ट हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भारतमाला सड़क मार्ग पर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल हाईवे पर फैला

Advertisement

ये VIDEO भी देखें