विज्ञापन

Rajasthan: भारतमाला सड़क मार्ग पर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल हाईवे पर फैला

श्री गंगानगर में बड़ा हादसा टल गया. भारतमाला सड़क मार्ग पर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव हो गया, जिसकी वजह से 7 हजार लीटर केमिकल नेशनल हाईवे पर फैल गया, जिससे फिसलन बढ़ गई.

Rajasthan: भारतमाला सड़क मार्ग पर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल हाईवे पर फैला
श्री गंगानगर में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव हो गया था.

Rajasthan News: राजस्थान के श्री गंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में भारतमाला सड़क मार्ग (Bharatmala Road) पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पेट्रोलियम पदार्थ से भरे एक भारी-भरकम टैंकर में रिसाव (Petrol Tanker Leak) होने से सड़क पर तेल बिखरने लगा, जिससे फिसलन बढ़ गई. इससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को बड़े खतरे का आभास हुआ, जिसके चलते उन्होंने तुरंत पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दे दी.

7 हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर फैला

सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रिसाव को नियंत्रित करने की कार्रवाई शुरू की. टैंकर में कुल 28,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था, जिसमें से लगभग 7000 लीटर सड़क पर फैल गया था. इससे सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. हालांकि देर रात तक पुलिस ने आवागमन शुरू करवा दिया और क्षतिग्रस्त टैंकर को मौके से हटा दिया गया.

ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि टैंकर में केमिकल भरा हुआ है. टैंकर का बेरिंग टूट गया था और जैक अंदर घुस गया था, इस वजह से लिकेज हो गया.

बड़ा हादसा टला

थर्मल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मान ने बताया कि इस हादसे से बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गईं और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. इससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों और आसपास के लोगों की जान जोखिम से बच गई.

'डेढ़ घंटे में पहुंची थी फायर ब्रिगेड'

मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद वे गाड़ी लेकर निकल गए थे. लेकिन सड़क बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से थर्मल पावर प्लांट से भारतमाला पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. मौके पर पहुंचते ही हमनें फॉम का छिड़काव शुरू कर दिया ताकि किसी भी हादसे को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें:- गर्मी और लू से राहत नहीं, बाड़मेर समेत इन इलाकों के लिए जारी हुआ धूल भरी आंधी का अलर्ट

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close