Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की मौके पर मौत

Road Accident in Jodhpur: यह हादसा पाल रोड पर शुक्रवार देर रात हुआ. गाड़ी तेज स्पीड में होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली की देर रात कार से जा रहे पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा गया है. इस एक्सीडेंट में शिव के पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था, जिसकी जान एयरबैग खुलने के कारण बच गई, और कोई गंभीर चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी. इसी वजह से पाल रोड नगर चौहरो पर कंट्रोल बिगड़ गया और कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर टकरा गई.

26 साल का था मृतक निपुण

पुलिस ने बताया, 'मृतक की पहचान निपुण राज सिंह (26) के रूप में हुई है. निपुण का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. उनके यहां आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और फिर अंतिम संस्कार के लिए शव घरवालों को सौंपा जाएगा. इस हादसे की जांच सीएचबी थाना प्रभारी ईश्वर चंद पारीक को सौंपी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आवश्यक एफआईआर आने के बाद अलग से जांच भी शुरू होगी.'

Advertisement

रविंद्र सिंह भाटी ने दी श्रद्धांजलि

शिव के वर्तमान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मृतक निपुणराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, 'शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के सुपुत्र निपुण राज सिंह के असामायिक निधन का समाचार हृदयविदारक है. इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.'

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें:- होली वाले दिन सीकर में पथराव, गाड़ी साइड करने को लेकर आपस में उलझे दो पक्ष; इलाके में पुलिसबल तैनात

ये VIDEO भी देखें