Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा गया है. इस एक्सीडेंट में शिव के पूर्व भाजपा विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था, जिसकी जान एयरबैग खुलने के कारण बच गई, और कोई गंभीर चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी. इसी वजह से पाल रोड नगर चौहरो पर कंट्रोल बिगड़ गया और कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर टकरा गई.
26 साल का था मृतक निपुण
पुलिस ने बताया, 'मृतक की पहचान निपुण राज सिंह (26) के रूप में हुई है. निपुण का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. उनके यहां आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और फिर अंतिम संस्कार के लिए शव घरवालों को सौंपा जाएगा. इस हादसे की जांच सीएचबी थाना प्रभारी ईश्वर चंद पारीक को सौंपी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आवश्यक एफआईआर आने के बाद अलग से जांच भी शुरू होगी.'
रविंद्र सिंह भाटी ने दी श्रद्धांजलि
शिव के वर्तमान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मृतक निपुणराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, 'शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के सुपुत्र निपुण राज सिंह के असामायिक निधन का समाचार हृदयविदारक है. इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.'
ये भी पढ़ें:- होली वाले दिन सीकर में पथराव, गाड़ी साइड करने को लेकर आपस में उलझे दो पक्ष; इलाके में पुलिसबल तैनात
ये VIDEO भी देखें