
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि बीच सड़क पर मारपीट होने लगी, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गई. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया.
इलाके में पुलिस बल की तैनाती
कोतवाली पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, होली वाले दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके चलते पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी हो रही है.

पथराव के बाद सड़क पर फैले पत्थर के टुकड़े.
Photo Credit: NDTV Reporter
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद, यहां समझें
प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि दूध रोड इलाके के पेट्रोल पंप के पास एक वॉच सेंटर से गाड़ी निकल रही थी. इसी दौरान केंद्र के आगे एक दूसरी गाड़ी भी खड़ी थी. जब वाशिंग सेंटर से निकल रही गाड़ी में बैठे लोगों ने आगे खड़ी गाड़ी को हटाने की बात कही तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद विवाद लगातार बढ़ता गया. घटना में कवास सेंटर पर काम करने वाले एक लड़के के पैर में भी चोट आई है. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को राउंडअप किया है. देर रात तक पुलिस थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में होली नहीं मनाएंगे पुलिसकर्मी? बहिष्कार के बीच कुछ जगहों पर चल रही जश्न की तैयारियां
ये VIDEO भी देखें