Rajasthan Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर; लगा लंबा जाम

Rajasthan Road Accident: यह हादसा कैसे हुआ, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ड्राइवर से भी पूछताछ होगी, जिसके बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रेलर और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई.
NDTV Reporter

Rajasthan News: दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर शाहजहांपुर बॉर्डर के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेलर और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंस गया और उसे बाहर निकालने के लिए हाइड्रा और जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

एक घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर

हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय ट्रेलर और डंपर की भिड़ंत हो गई है. पुलिस और पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन चालक केबिन में बुरी तरह फंस चुका था. चालक को निकालने की कोशिशें लगातार जारी रहीं, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिना भारी मशीनरी के उसे बाहर निकालना संभव नहीं था. हाइड्रा और जेसीबी बुलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वो गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

इस सड़क हादसे के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने तुरंत दोनों वाहनों को एक साइड करवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया.

बढ़ते सड़क हादसों से नहीं ले रहे सबक

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे. ओवरस्पीडिंग, लापरवाही और नियमों का उल्लंघन इन दुर्घटनाओं के बड़े कारण बने हुए हैं. पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ऐलान-ए-जंग: ABNL ने शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे, नगर परिषद ने बिजली विभाग के बाहर फेंका कचरा

ये VIDEO भी देखें