बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: निजी बस और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर घायल

पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer News: बाड़मेर जिले के नेशनल हाईवे 68 पर मेडिकल कॉलेज के पास दमानियों की ढाणी स्कूल के समीप एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. भाडखा से बाड़मेर की ओर जा रही एक निजी बस और बाड़मेर से भाडखा की ओर जा रही बोलेरो कैंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायल को तुरंत बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. ग्रामीण थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत के कारण यह हादसा हुआ.

पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

 किसान की दो बेटियां बनीं RAS अधिकारी, पूजा को 477वीं और कविता को मिली 350वीं रैंक

कांग्रेस को प्रमोद जैन भाया का नामांकन रद्द होने का डर! पत्नी उर्मिला जैन के पर्चा भरने के बाद चर्चाएं तेज़

Advertisement