विज्ञापन

कांग्रेस को प्रमोद जैन भाया का नामांकन रद्द होने का डर! पत्नी उर्मिला जैन के पर्चा भरने के बाद चर्चाएं तेज़

Anta Election: उर्मिला जैन भाया का नामांकन हैरानी भरा है! बारां की मौजूदा जिला प्रमुख और प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन के नामांकन ने जितनी हैरानी बढ़ाई है, उससे ज्यादा जिज्ञासा भी. 

कांग्रेस को प्रमोद जैन भाया का नामांकन रद्द होने का डर! पत्नी उर्मिला जैन के पर्चा भरने के बाद चर्चाएं तेज़
अंता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला जैन

Anta By Election 2025: बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव का मुकाबला अब और रोमांचक होता जा रहा है. हालांकि उर्मिला जैन भाया के नामांकन दाखिले के साथ ही चुनावी मैदान में चार प्रत्याशी हो गए हैं, लेकिन इस चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होना लगभग तय है. कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी अपना नामांकन शनिवार को दाखिल किया है. ऐसे में लोगों के बीच जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि आखिर उर्मिला जैन ने नामांकन दाखिल क्यों किया? क्या उर्मिला जैन डमी कैंडिडेट के रूप में हैं या फिर पार्टी को इस बात की आशंका है, कि उन्हें मुख्य उम्मीदवार बनाने की नौबत आ सकती है?

अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब एक और बड़े चेहरे की एंट्री हो गई है. दरअसल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि, इससे पहले भी कुछ सीटों पर पार्टियां डमी प्रत्याशी के रूप में एक और नामांकन दाखिल कराती रही हैं, लेकिन उर्मिला जैन भाया का नामांकन हैरानी भरा है! बारां की मौजूदा जिला प्रमुख उर्मिला जैन के नामांकन ने जितनी हैरानी बढ़ाई है, उससे ज्यादा जिज्ञासा भी. 

भाया के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 8 FIR दर्ज

जिज्ञासा इस बात को लेकर है, कि क्या प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस पार्टी को अपने अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन को लेकर किसी तरह की आशंका है? यह चर्चा इसलिए भी आ रही है, क्योंकि पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भैया के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा FIR दर्ज हैं. भाया के खिलाफ बारां, अंता और मांगरोल के अलग-अलग पुलिस थानों में 8 FIR दर्ज हैं. खुद प्रमोद जैन भाया ने अपने खिलाफ दर्ज FIR का मंच से जिक्र भी किया. भाया ने तो यहां तक कह दिया कि, उनके खिलाफ कई FIR तो विकास कार्यों की मंजूरी तक को लेकर करा दी गई.

पार्टी हर पहलू पर विचार करती है

दरअसल प्रमोद जैन भाया के खिलाफ अलग-अलग थानों में जो मामले दर्ज हैं. उनमें आईपीसी की धारा 379, 384, 420, 120–बी, 413, 426, 400, 467, 468, 471 जैसी धाराएं हैं. इनमें तुलनात्मक रूप से IPC की धारा 420 और 120–बी की अलग-अलग समय अलग-अलग व्याख्या देखी जाती है. IPC की धारा 420 के मामलों में तो सात साल तक की सजा भी हो जाती है. 

जानकारों का कहना है कि पार्टी हर पहलू पर विचार करती है और इसी लिहाज से भाया कि पत्नी उर्मिला जैन को डमी के रूप मैं नामांकन दाखिल कराया गया है. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि अगर किसी सूरत में प्रमोद जैन भैया के नामांकन में कोई अड़चन आती है, तो उनकी पत्नी प्रत्याशी हो सकती हैं और कांग्रेस का सिंबल उनके नाम दे दिया जाएगा.

मुकदमे दुर्भावनापूर्वक बीजेपी राज में दर्ज कराए गए

प्रमोद जैन भाया के खिलाफ दर्ज मुकदमों में चोरी से लेकर धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र जैसी धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इनमें से अधिकांश मुकदमे दुर्भावनापूर्वक बीजेपी राज में दर्ज कराए गए.   कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी कहते हैं कि प्रमोद जैन भैया के खिलाफ दर्ज आठ मुकदमों में से सात मामले ऐसे हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है. 16 जुलाई 2025 के आदेश से सुप्रीम कोर्ट ने भाया की गिरफ्तारी पर इन मामलों में रोक लगाई गई है. 

यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर तीखा हमला, बोले- 'अपराधों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close