Lok Sabha Election 2024: देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने रविवार को पहलवान ग्रेट खली को उतारा और नजारा देखने वाला था. बालोतरा में आयोजित दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली को देखने के लिए लोगों का हुजूम देखा गया.
गौरतलब है भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने और भाटी को मिल रहे जनसमर्थन से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी आलाकमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.
त्रिकोणीय मुकाबले की संघर्ष की चलते भाजपा ही नहीं, कांग्रेस और अब निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रचार अभियान में तेज कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान के तहत पहलवान द ग्रेट खली का मैदान में उतारा और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया.
A post shared by NDTV Rajasthan (@ndtvrajasthan)
बायतु विधानसभा के बाटाडू में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खली को देखने को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े.बाटाडू में जनसभा को संबोधित करते हुए खली ने कहा कि 26 तारीख को आपको देश हित में वोट करना है आप चाहे भले जोशीले भाषण सुनने चल जाए लेकिन वोट भाजपा को ही दे. खली ने कहा, कैलाश चौधरी ने क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, इसलिए उन्हें वोट देकर मोदी के हाथ मजबूत करें और नए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाए.
Advertisementबायतु में आय़ोजित पहलवान ग्रेट खली के रोड शो और जनसभा में बड़ी संख्या में जनसमूह एकत्रित हुए और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में माहौल बना. इस दौरान प्रत्याशी कैलाश चौधरी व बायतु विधानसभा के भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Advertisement