नोखा में बड़ा हादसा: धमाके के साथ जमींदोज हुआ मकान, 30 फीट गहरे गड्ढे में समाया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. राजस्व कर्मचारी भगवंत लोहार ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह मकान पुरानी बजरी की खान पर बना हुआ था.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. रोड़ा रोड स्थित सिनेमा घर के पीछे एक मकान देर रात अचानक तेज धमाके के साथ जमींदोज हो गया. मकान जमीन में 30 फिट गहरे बने गड्ढे में समा गया. गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

10 मिनट पहले ही घर से निकला था युवक

यह मकान श्रवण जोशी नाम के युवक का था, जो उसमें टेंट हाउस का कार्य करता था. हादसे से करीब 10 मिनट पहले ही श्रवण जोशी किसी कार्य से घर से बाहर निकला था, जिससे उसकी जान बच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह क्षेत्र पहले बजरी की एक पुरानी खान थी. इसी वजह से जमीन के नीचे खोखली परतें बनी हुई थीं, जो हादसे का कारण बनीं.

अधिकारियों ने मौके पर जाकर लिया स्थिति का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. राजस्व कर्मचारी भगवंत लोहार ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत कराया.

राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 69 साल का रिकॉर्ड

बताते चलें कि राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से लगभग 85 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य के अधिकांश जिले 'असामान्य' या 'अधिक' वर्षा की श्रेणी में आ गए हैं. राज्य जल संसाधन विभाग के अनुसार, राजस्थान में 1 जून से 29 जुलाई तक सामान्य औसत 202.51 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 374.58 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो तुलनात्मक रूप से 84.96 प्रतिशत अधिक है. इसी वजह से कई जिलों से जर्जर भवन गिरने और नदियों में उफान आने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? भरतपुर में 3 शव मिलने से हड़कंप, डेड बॉडी के पास मिले सल्फास के पाउच

यह VIDEO भी देखें