
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली लाइन गांव में शनिवार सुबह 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
शव के पास मिले सल्फास पाउडर के पाउच
इन शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था और फिर पुलिस को सूचना दी थी. जानकारी मिलने के कुछ ही समय बाद एडिशनल एसपी सतीश यादव समेत FSL टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाने लगी. तीनों शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच मिले हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं. इसीलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच कर रही है.
दुकान मालिक के भाई ने क्या कहा?
जिन तीन दुकानों के सामने ये शव मिले हैं वो एडवोकेट अमित फौजदार के बड़े भाई की हैं. उनका कहना है कि रात 10 बजे के बाद यहां कोई नहीं आया. सुबह गांव वालों ने उन्हें दुकान के आगे शव मिलने की सूचना दी. जब वो मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले ही आ चुकी थी. शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच, पानी की बोतल मिली है. कुछ जगह उल्टी भी पड़ी है. पुलिस जांच कर रही है.
आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने मौका मुआयना के बाद बताया, 'प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि इन लोगों की मौत की सही वजह पता चल सके.'
तीनों शवों की हुई पहचान:- भरतपुर एसपी
1. मृतक महिला का नाम अनीता है, जो कुम्हेर थाना क्षेत्र के भटावली गांव की रहने वाली थी. उसका ससुराल हिंडौन के खेड़ा गांव में है. मृतक महिला का पति देवेंद्र है, जो कर्नाटक में ठेकेदारी का काम करता है.
2. महिला के साथ जिस बच्चे का शव मिला है, जो उसी का बेटा है. महिला के कुल तीन बेटी और एक बेटा है.
3. मौके से जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान हिंडौन के महू इब्राहिमपुर गांव निवासी शुभम के रूप में हुई है. वो महिला का रिश्ते में भांजा है. मृतक शुभम भरतपुर में किराए के कमरे में रहता था.
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीनों एक साथ यहां कैसे पहुंचे और तीनों के आत्महत्या करने की वजह क्या है?
'3 दिन से लापता थे, पुलिस में गए तो कहा कल आना'
तीनों शवों की शिनाख्त मृतक महिला के भाई ने की है. उसने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से लापता थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. कल देर शाम परिजन सेवर पुलिस थाना भी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सुबह आने के लिए बोल दिया था. लेकिन अब पुलिस के फोन करके बताया कि तीन शव मिले हैं, आकर पहचान कीजिए. मैंने देखा कि उनमें मेरी बहन और भांजा है. उनके साथ एक अन्य युवक है जो मेरी सिस्टर का भांजा लगता है. नहीं पता है कि यह घटना को अंजाम क्यों दिया गया.
ये भी पढ़ें:- SI भर्ती रद्द कराने के लिए जयपुर में 100 दिन से चल रहा धरना, बेनीवाल बोले- 'न हिम्मत टूटी, ना इरादा डगमगाया'
यह VIDEO भी देखें