NCRB Report 2023: राजस्थान पुलिस की हिरासत कितनी सुरक्षित? एनसीआरबी का खुलासा, साल में 90 कैदी हुए फरार; 7 की हुई मौत

एनसीआरबी की रिपोर्ट ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 2023 में पुलिस हिरासत से 90 बंदी फरार हो गए, जबकि 7 की हिरासत में मौत हो गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साल 2023 में राजस्थान पुलिस की हिरासत से 90 बंदी फरार हो गए. रिपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के 2023 के आंकड़ों ने राजस्थान में पुलिस हिरासत (Rajasthan Police Custody) की सुरक्षा और बंदियों के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में औसतन हर चौथे दिन एक कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो जाता है. 

पुलिस को चकमा देकर 90 बंदी फरार 

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में राजस्थान पुलिस की हिरासत से कुल 90 बंदी फरार हुए. इनमें से 3 कैदी पुलिस लॉकअप से तो 87 कैदी लॉकअप के बाहर से (पेशी, जांच आदि के दौरान) फरार हुए हैं. यह आंकड़ा हैरान करने वाला है कि 96% से ज्यादा बंदी लॉकअप के बाहर से फरार हुए, जो पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा में चूक की ओर स्पष्ट इशारा करता है. 

53 कैदियों को वापस पुलिस ने पकड़ा

हालांकि, पुलिस ने इनमें से 53 बंदियों को फिर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस लापरवाही के लिए 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.

राजस्थान पुलिस की हिरासत में 7 मौतें

राजस्थान पुलिस की हिरासत में कैदियों की मौत का मामला भी बेहद गंभीर है. 2023 में राजस्थान में कुल 7 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई. मरने वालों में से 6 कैदी पुलिस/न्यायिक हिरासत पर थे. जबकि 1 कैदी की रिमांड पर नहीं होने के दौरान हुई्. पुलिस की तरफ से 5 मामलों में बीमारी और 2 मामलों में आत्महत्या बताया गया है.

Advertisement

हालांकि, ऐसे मामलों में अक्सर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते हैं. इन मामलों में 4 केस दर्ज किए गए और न्यायिक व मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए.

देखें रिपोर्ट:- 

Photo Credit: NCRB

ये भी पढ़ें:- राजस्थान से हर घंटे लापता हो रहीं 3 महिलाएं, 27 हजार से ज्यादा का कोई सुराग नहीं

Advertisement

ये भी पढ़ें:- NCRB रिपोर्ट का खुलासा: राजस्थान बन रहा 'बंधुआ मजदूरों' की मंडी, तस्करी के शिकार 90% बच्चे