सलूंबर सीट पर में आखिर दौर में कैसे जीती शांता देवी मीणा, जीतते-जीतते हार गए BAP के जितेश कटारा

सलूंबर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शांता देवी मीणा के बीच कड़ी टक्कर रही. अंतिम राउंड में भाजपा की शांता देवी मीणा ने 1285 वोट की बढ़त के साथ में जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salumber Assembly Seat: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. राजस्थान में सात में से बीजेपी ने 5 सीटें अपने खाते में की हैं. सबसे रोचक और चौकाने वाला मुकाबला मेवाड़ की सलूंबर विधानसभा सीट पर रहा. सलूंबर विधानसभा सीट जो बीजेपी की अपनी सीट थी उस सीट को आखिर में जीत दर्ज की गई. हालांकि शुरुआती दौरा में सलूंबर विधानसभा सीट बीजेपी के हाथ से निकल चुकी थी. वहीं भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा ने शुरु से बढ़त बनाए रखा था लेकिन आखिर में हार का सामना करना पड़ा.

सलूंबर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शांता देवी मीणा के बीच कड़ी टक्कर रही. अंतिम राउंड में भाजपा की शांता देवी मीणा ने 1285 वोट की बढ़त के साथ में जीत हासिल की, लेकिन यह चुनाव कई मायनों में इतिहास बन गया. यहां कांग्रेस को भारी नुकसान झेलना पड़ा. वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने अपना कद बढ़ाया.

Advertisement

कांटे की टक्कर में 21 राउंड तक पीछे चली बीजेपी

सुबह 8 शुरू हुई उपचुनाव सीट पर काउंटिंग में पहले राउंड से ही भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा प्रथम स्थान पर रहे. यही नहीं जितेश कटारा की लीड 13000 से भी ज्यादा पहुंच चुकी थी लेकिन 18वें राउंड के बाद में भारतीय जनता पार्टी ने लीड को कम करते हुए अपनी बढ़त बनाई. कुल 22 राउंड में से 21वे राउंड की गणना तक महज 360 वोटो से भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटरा आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 1285 मतों से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की.

Advertisement

कांग्रेस का को नुकसान BAP का कद बढ़ा

विधानसभा चुनाव 2023 में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जितेश कटारा को 51 हजार, भाजपा के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को करीब 80 हजार और कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को करीब 65 हजार वोट मिले थे. उपचुनाव को देखे तो भाजपा को करीब 84 हजार वोट मिले जिसमें 4 हजार वोट ज्यादा है... लेकिन वोटों का फेरबदल कांग्रेस और बीएपी के बीच हुआ. कांग्रेस की रेशमा मीणा को करीब 26 हजार और भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा को करीब 83 हजार वोट मिले. कांग्रेस को 39 हजार वोट का नुकसान हुआ, वहीं करीब 34 हजार वोट भारत आदिवासी पार्टी के बढ़े..ऐसे में माना जा रहा हैं कि कांग्रेस वोटर डायवर्ट हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चौरासी में बीएपी की लगातार तीसरी बार बड़ी जीत, राजकुमार के बाद अनिल को मिली विरासत; कांग्रेस की जमानत हुई जब्त