हरियाणा से राजस्थान में हो रही भारी मात्रा में नशे की तस्करी, 40 करोड़ के ड्रग के बाद पकड़ी गई 60 लाख की शराब

राजस्थान में आसपास के राज्यों से नशे की तस्करी तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में 40 करोड़ की ड्रग्स के बाद 60 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Illegal Liquor: राजस्थान में अंतर्राज्यीय तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आए दिन डोडा पोस्ट तो कभी शराब की तस्करी की खेप पकड़ी जा रही है. राजस्थान में मध्य प्रदेश और हरियाणा की राज्य से नशीली पदार्थ भारी मात्रा में तस्करी हो रही है. वहीं हरियाणा से नशीले पदार्थ की तस्करी काफी बढ़ गई है. बीते सोमवार (16 दिसंबर) को प्रतापगढ़ से 40 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग पकड़ा गया था. जो हरियाणा और पंजाब से सप्लाई की जा रही थी. वहीं अब भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा निर्मित 60 लाख रुपये की शराब राजस्थान के कोटा जिला से पकड़ा गया है. इसके साथ ही अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस गिरोह को पकड़ने की कोशिश में लगी है.

हरियाणा निर्मित 452 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

कोटा की मंडाना थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 452 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल ट्रक भी जब्त किया है. आरोपी तस्कर सफेद पाउडर के कट्टों की आड़ में अवैध शराब छिपाकर ले जाने की तस्करी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि मंडाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 452 पेटी के साथ शराब तस्कर सुरेश विश्नोई जो सांचोर  का निवासी है. उसको गिरफ्तार करने में और आईसर ट्रक को जब्त किया है. पुलिस  पकड़े गए आरोपों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः स्कूल जाने की तैयारी में थे शिक्षक, पत्नी ढूंढते हुए वॉटर टैंक के पास पहुंची तो मिली लाश