Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित एक फैन बेल्ट गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. नाइट ग्रस्त के दौरान सबसे पहले मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने इस आग को देखा, जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, और पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. दमकल विभाग के कर्मी अब भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
सीकर रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट
यह गोदाम सीकर रोड पर यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है. भीषण आग के चलते इलाके में अफरा तफरी मची हुई है. भयानक आग को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और रोड के दोनों साइड का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है. बिल्डिंग से आसमान में उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. इस भीषण आग से बैंक के सामान को भी कुछ नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. इसीलिए फायर ब्रिगेड की टीम जल्द से जल्द आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है.
आज देर रात होना है होलिका दहन
राजस्थान में आज देर रात होलिका दहन होना है और अगले दिन सुबह से लेकर शाम तक होली मनाई जानी है. रंगों के त्योहार को लेकर पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है और जगह-जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस आग की वजह से इलाके में कुछ अफरा तफरी जरूर मच गई है, लेकिन जल्द ही हालात काबू करने के लिए प्रशासन की टीम मशक्कत कर रही है. होली के चलते दूर दराज के शहरों में काम करने गए हुए अधिकतर लोग भी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखना भी जरूरी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा, जिसके बाद हालात सामान्य हो जाएंगे और ट्रैफिक को पहले की तरह खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में होलिका दहन कितने बजे होगा? यहां जानें भद्रा काल से लेकर शुभ मुहूर्त का समय
ये VIDEO भी देखें