पत्नी का हत्यारा 2 घंटे में पति गिरफ्तार, पत्नी की पीट-पीट कर की हत्या; फिर फांसी पर लटकाया

मृतका के भाई खेराजराम ने बताया कि 14 नवंबर को भी राजू के पति, ससुर और सास ने दहेज के लिए मारपीट की. उसी दौरान रूघाराम ने गला दबाकर राजू की हत्या कर दी. बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: नागौर के खींवसर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके ही पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या दिखाने के इरादे से शव को फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति रूघाराम को गिरफ्तार कर लिया है.

नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर महिला अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और वृत्ताधिकारी रामप्रताप बिश्नोई की सुपरविजन में थानाधिकारी रामनारायण भवरिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया. थाना खींवसर में 15 नवंबर को बीएनएस की धारा 88 और 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

10 साल पहले रूघाराम से हुई थी

घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई खेराजराम ने दर्ज करवाई. उसने बताया कि उसकी बहन राजू की शादी करीब 10 साल पहले रूघाराम से हुई थी. शादी के समय परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज कम लाने की बात कहकर राजू को प्रताड़ित करने लगा था. कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई.

रूघाराम ने गला दबाकर राजू की हत्या कर दी

खेराजराम के अनुसार, 14 नवंबर को भी राजू के पति, ससुर और सास ने दहेज के लिए मारपीट की. उसी दौरान रूघाराम ने गला दबाकर राजू की हत्या कर दी. बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. पीड़ित परिवार ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रकरण दर्ज हुआ. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए 19 नवंबर को आरोपी की तलाश शुरू की और घटना के करीब दो घंटे के भीतर रूघाराम को पकड़ लिया. 20 नवंबर को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी में सहकारी समिति अध्यक्ष को रोहित गोदारा गैंग की धमकी, विदेशी नंबर से फिरौती की मांग

Topics mentioned in this article